Breaking News

Mpwju एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का सदस्यता अभियान वर्ष 2024 का शुरू हो गया है।

Mpwju एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का सदस्यता अभियान वर्ष 2024 का शुरू हो गया है।

नमस्कार,
वर्ष 2024 की सदस्यता शुरू हो गई है, कुछ जिलों में जिला अध्यक्ष, प्रांतीय पदाधिकारी एवं उनके सहयोगियों ने तत्परता दिखाई और जिलों में सदस्यता करा ली है। सदस्यता बढाने के लिए उनके प्रयास सराहनीय है।
अभी बहुत जिलों में सदस्यता अभियान शुरू नहीं हुआ है जिन जिलों में सदस्यता अभियान शुरू नहीं हुआ है उन जिलों में या संभाग में प्रांतीय पदाधिकारी, संभागीय पदाधिकारी है उन्हें जिला अध्यक्ष, महासचिव एवं अन्य पदाधिकारियों को मदद करनी चाहिए जिससे पत्रकारों को समय पर एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का कार्ड मिले ।
मेरे पास बहुत से पत्रकारों के फोन आते हैं सदस्यता को लेकर,
मुझे पूर्ण विश्वास है कि पदाधिकारियों द्वारा सदस्यता अभियान में रुचि लेकर कार्य को पूरा करेंगें।
आपका अपना
राधावल्लभ शारदा
प्रांतीय अध्यक्ष
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, मुख्यालय भोपाल,
18 मार्च 2024

About Mahadand News

Check Also

Membership सदस्यता वर्ष 2025

Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …