Breaking News

मैंने संकल्प लिया है जब तक ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को नियुक्ति पत्र एवं वेतन नहीं मिलेगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा – राधावल्लभ शारदा*

*मैंने संकल्प लिया है जब तक ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को नियुक्ति पत्र एवं वेतन नहीं मिलेगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा – राधावल्लभ शारदा*

*एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट के जबलपुर संभाग के अध्यक्ष पद पर श्री पी सी तिवारी एवं महिला प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष पद पर पुजा ज्योतिषी की घोषणा की*।

*पूजा ज्योतिषी*
*की रपट मंडला से*

एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई मंडला ने यूनियन के पत्रकारों एवं जिले की अलग – अलग विधाओं में पारंगत विभूतियों को सम्मानित का एक शानदार समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा और विशिष्ट अतिथि रूप नारायण मांडवे, प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश बैरागी, संरक्षक राकेश झा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य एस. पी. तिवारी की उपस्थिति में बहुत ही उत्सवपूर्ण ढंग से हुआ। इस अवसर पर भोपाल संभाग के संभागीय अध्यक्ष श्री रमेश जोशी भी उपस्थित थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कपिल वर्मा ने की, मंच का कुशल संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया।इस अवसर पर मंडला जिले की समस्त ब्लाक इकाई के पदाधिकारी एवं सदस्यों की गरिमा मय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने कहा कि उनका संकल्प है कि ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को उनके मीडिया संस्थानों से नियुक्ति पत्र एवं वेतन मिले जब तक संकल्प पूरा नहीं होता तब तक संघर्ष जारी रहेगा।वगैर नियुक्ति पत्र के कोई भी व्यक्ति पत्रकार की श्रेणी में नहीं आते हैं, पत्रकारों को मेरे साथ गिलहरी की तरह मदद करनी है शेष उनके वेतन एवं नियुक्ति पत्र की लड़ाई शुरू कर दी है।अति शीघ्र इसका निराकरण होगा। आज पत्रकार को हाकर से लेकर समाचार भेजने तक का कार्य करना पड़ता है। मंडला इकाई की सक्रियता एवं एकजुटता की जितनी प्रशंसा की जाय सूरज को दिया दिखाने जैसा है।
बता दें इस समारोह की विशेषता यह थी कि एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के माध्यम से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जैसे शिक्षा, चिकित्सा, संगीत, साहित्य, धर्म, समाजसेवा और खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को शील्ड देकर प्रोत्साहित किया जाना था इस समारोह में 160 विभूतियों को एवम 60 से ज्यादा पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस समारोह के माध्यम से यूनियन के पत्रकारों को भी उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए शील्ड देकर सम्मानित किया गया और उनकी उत्कृष्टता को सार्वजनिक रूप से प्रोत्साहित किया गया। यह समारोह न केवल पत्रकारों के योगदान को मान्यता देने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को भी प्रोत्साहित करता है।
*इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष श्री राधावल्लभ शारदा ने श्री पी सी तिवारी को जबलपुर संभाग का संभागीय अध्यक्ष , एवं पूजा ज्योतिषी को महिला प्रकोष्ठ की संभागीय अध्यक्ष की घोषणा की*।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कपिल वर्मा ने यूनियन के विषय में जानकारी देते हुए पत्रकारों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा और डॉ. रूपनारायण मांडवे ने इस मौके पर पत्रकारों और विभूतियों के संघर्ष और उनके योगदान की सराहना की और उन्हें सम्मानित किया। समारोह के अंत में यूनियन के उपाध्यक्ष सुमेरा लाल रैदास ने सभी उपस्थितों का धन्यवाद कर आभार प्रकट किया।

About Mahadand News

Check Also

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …