Breaking News

Kamalnath:ने तीन से चार दिन में कोरी अफवाह पर अंतरराष्ट्रीय पब्लिसिटी पाई, और मीडिया की अटकलों को खारिज किया

भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट टिप्पणी – कमलनाथ पर 1984 के दंगे के दाग के साथ उनके भांजे के निवास पर रेड की तलवार लटक रही है फिर जिले में माइनिंग कारोबार भी है। अब देखना यह है कि उन सब पर क्या असर पड़ेगा। इसे कहते है राजनीति, कुछ इसी तरह की राजनीति खेल रहे हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, यदि न्याय व्यवस्था पर भरोसा? है तो कब तक छिपेगी केरी पत्तों की आड़ में कहावत अपने स्थान पर रहेगी*
, भोपाल। भाजपा में शामिल होने की अटकलों को विराम देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों से जुड़ी एक बैठक में मंगलवार को वर्चुअली जुड़े। उन्होंने यात्रा की तैयारियों की जानकारी ली और कहा मैं इसमें शामिल रहूंगा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गुना से बैठक में वर्चुअली जुड़े और कहा कि पिछले दिनों जो कोहरा छाया हुआ था, वह कमल नाथ ने बैठक में शामिल होकर साफ कर दिया।
*राहुल गांधी की यात्रा* राजस्थान के धौलपुर से दो मार्च को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। वर्चुअली बैठक से जुड़े कमल नाथ ने यात्रा के मार्ग, ठहरने के स्थान, भोजन और परिवहन व्यवस्था की जानकारी लेकर कहा कि मैं भी इसमें शामिल रहूंगा। प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि यात्रा मार्ग में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, यात्रा को सफल और प्रभावी बनाने के लिए एक-एक कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ काम करे।
प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि यात्रा का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। संगठन के सभी पदाधिकारी, मोर्चा संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों के सभी पदाधिकारी से इस यात्रा में पूरी ताकत के साथ सहभागिता करेंगे ।बैठक में कमल नाथ समर्थक सहित अधिकतर विधायक उपस्थित थे। छिंदवाड़ा के विधायक भी इसमें वर्चुअली शामिल हुए।

About Mahadand News

Check Also

*One एक देश एक चुनाव बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी,संसद में जल्द ही हो सकता है पेश*

*One एक देश एक चुनाव बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी,संसद में जल्द ही हो …