Breaking News

राजस्थान के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार बने पत्रकार हिरेन जोशी

राजस्थान के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार बने पत्रकार हिरेन जोशी

पत्रकार हिरेन जोशी को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का मीडिया सलाहकार बनाया गया है. देर रात कार्मिक विभाग की तरफ से आदेश जारी हुआ. आदेश के अनुसार ये नियुक्ति एक वर्ष या अगले आदेश तक रहेगी.
हिरेन एक बड़े मीडिया ग्रुप में बतौर संपादक जुड़े रहे हैं. मूलत: अलवर के रहने वाले हीरेन की पहचान एक अच्छे लेखक और वक्ता के तौर पर भी है. वे लंबे समय तक आरएसएस विचार परिवार के साथ जुड़े रहे हैं. पिछले दिनों अयोध्या में रहकर कई लेख और वीडियो तैयार किए.
आध्यात्मिक विषयों पर जबर्दस्त पकड़ रखने वाले हिरेन को पदभार मिलने के बाद युवा पत्रकारों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …