Breaking News

CBI ने वैंक के शाखा प्रबंधक गौरव गुप्ता और दलाल से की 10 घंटे की पूछताछ

CBI ने वैंक के शाखा प्रबंधक गौरव गुप्ता और दलाल से की 10 घंटे की पूछताछ

लखनऊ से निर्मल यादव के साथ भोपाल से वैंकटेश शारदा द्वारा संपादित रपट गढ़ नगर के आदर्श नगर में रहने वाले दीपक ने लोन लेने के लिए आवेदन किया था लेकिन शाखा प्रबंधक गौरव गुप्ता कार्य नहीं कर रहे थे। जिसकी सूचना दीपक ने सीबीआई को दी। जिसको लेकर शाखा प्रबंधक के दलाल ने रिश्वत हाथ में

दस्तावेजों समेत पकड़े गए दलाल को गाजियाबाद ले जाया गया। शाम करीब चार बजे पहुंची सीबीआई टीम ने पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक और एक दलाल से करीब रात 2 बजे तक पूछताछ की, जिसके बाद दलाल को हिरासत में लेकर गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए।
गढ़ में मेरठ रोड पर बस स्टैंड के बराबर में स्थित पंजान नेशनल बैंक शाखा में सीबीआई ने अचानक से छापा मारकर एक युवक से हजारों की नकदी बरामद की, तभी वहां पहुंचे शाखा प्रबंधक को भी सीबीआई टीम ने बैठा लिया। जिसके बाद बैंक के गेट पर ताला लगा दिया गया। गढ़ नगर के आदर्श नगर में रहने वाले दीपक ने लोन लेने के लिए आवेदन किया था, लेकिन शाखा प्रबंधक गौरव गुप्ता कार्य नहीं कर रहे थे। जिसकी सूचना दीपक ने सीबीआई को दी। जिसको लेकर शाखा प्रबंधक के दलाल ने रिश्वत हाथ में ली, इतने में ही उसको पकड़ लिया 10 घंटे तक सीबीआई के अफसरों ने पूछताछ की, जिसके बाद करीब 2 बजे पैसों के साथ पकड़े गए दलाल को साथ ले गए।
बुधवार को बैंक खुलने के बाद कार्य चालू रहा, लेकिन शाखा प्रबंधक मौजूद नहीं थे। बताया जा रहा है कि पूछताछ के लिए शाखा प्रबंधक को सीबीआई कार्यालय में सुबह होने पर बुलाया गया है, लेकिन स्टाफ में कर्मचारी सहमे सहमे दिखाई दिए, सभी स्टाफ के लोग जानकारी देने से बचते रहे।
सीबीआई की जांच के घेरे में आए पीएनबी शाखा प्रबंधक गौरव गुप्ता गढ़ में करीब ढाई साल से तैनात है। मेरठ में परिवार के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति को सीबीआई हिरासत में लेकर गई है, उसका भी कुछ समय पहले लोन किया गया था।

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …