Breaking News

अंतरिम बजट 2024-25 में पश्चिम मध्य रेल को आवंटित खर्च एवं प्राप्तियों का विवरण।*

*अंतरिम बजट 2024-25 में पश्चिम मध्य रेल को आवंटित खर्च एवं प्राप्तियों का विवरण।*
  
रेल मंत्रालय द्वारा सभी जोनल रेलवे को आवंटित खर्च एवं प्राप्तियों का विवरण पिंक बुक में प्रदान कर दिया गया है। इसी तारतम्य में पश्चिम मध्य रेल के बजट 2024-25 के मुख्य बिन्दु पिंक बुक की हाईलाइट्स इस प्रकार है। पश्चिम मध्य रेल को बजट 2024-25 में नेट प्लान आउटले कुल रुपये 9398 करोड़ का है। जबकि पिछले वर्ष 2023-24 में नेट प्लान आउटले कुल रुपये 8811 करोड़ था। इस प्रकार रुपये 587 करोड़ से अधिक बजट प्राप्त हुआ है। जिसमें बजट 2024-25 के अंतर्गत पमरे की विभिन्न परियोजनाओं एवं अन्य खर्चे हेतु बजट का आवंटन निम्न प्रकार से किया गया है :-
* नई लाइनें- रुपये 2530 करोड़।
* दोहरीकरण/तिहरीकरण –  रुपये 1400 करोड़।
* ट्रैफिक फेसीलिटिस-यार्ड रिमॉडलिंग – रुपये 108 करोड़।
* रोड सेफ्टी वर्क (लेवल क्रोसिंग) – रुपये 15 करोड़।
* रोड सेफ्टी वर्क (आरयूबी/आरओबी) – रुपये 717 करोड़।
* ट्रैक रिन्यूवल – रुपये 860 करोड़।
* ब्रिजों वर्क/टनल वर्क – रुपये 121 करोड़।
* सिगनल एंड टेलीकम्युनिकेशन – रुपये 234 करोड़।
* इलेक्ट्रिकल वर्क टीआरडी – रुपये 108 करोड़
* यात्री सुविधाएँ – रुपये 413 करोड़।
*प्रमुख नई लाइनों एवं परियोजनाओं के निर्माण के अंतर्गत :
* ललितपुर – सिंगरौली (541किमी) नई रेललाइन के लिए – रुपये 800 करोड़।
* रामगंजमंडी – भोपाल (262 किमी) नई रेल लाइन के लिए – रुपये 650 करोड़।
* इंदौर – जबलपुर (342 किमी) नई रेललाइन के लिए – रुपये 1080 करोड़।
* बुदनी-बरखेड़ा तीसरी लाइन- रुपये 400 करोड़।
* कटनी-सिंगरौली (261किमी) दोहरीकरण के लिए – रुपये 250 करोड़।
* बीना-कटनी (278 किमी) तीसरी लाइन – रुपये 300 करोड़।
* कटनी ग्रेड सेपरेटर वायडक्ट (21.5 किमी) – रुपये 350 करोड़।
*अन्य प्रमुख परियोजनायें*
* मदनमहल एवं हाऊबाग स्टेशनों के कोचिंग टर्मिनल के लिए – रुपये 15 करोड़।
* स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज/हाई लेवल प्लेटफार्म कार्य के लिए – रूपये 62 करोड़।
* स्टेशनों पर उन्नयन कार्य के लिए – रूपये 228 करोड़।
* माल गोदामों के उन्नयन/आधुनिकीकरण कार्य के लिए – रूपये 66 करोड़।
     

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …