Breaking News

BJP : 11 को आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, झाबुआ में होगी सभा भाजपा ने बदले कलस्टर प्रभारी,

भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट महादण्ड न्युज . काम के लिए

भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी के खेमे की सक्रियता बढ़ गई है। दिल्ली से लेकर भोपाल तक संगठन की बैठकों का दौर जारी है। शनिवार को राजधानी भोपाल में भाजपा की कई बैठकें हो रही हैं। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, एमपी के लोकसभा चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय और मप्र भाजपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।

भाजपा ने प्रदेश में सात कलस्टर बनाया गये है जिसमें भोपाल, जबलपुर, रीवा, इंदौर, सागर, ग्वालियर और उज्जैन शामिल हैं। एमपी बीजेपी के बड़े नेताओं को इन कलस्टरों का प्रभारी बनाया गया था। लेकिन लोकसभा कलस्टर के प्रभारियों में बदलाव किया गया। आज भोपाल में हुई बैठक के बाद अब ग्वालियर कलस्टर में भूपेंद्र सिंह को इंचार्ज बनाया गया, जबकि भोपाल कलस्टर को अब राजेंद्र शुक्ला देखेंगे, वहीं सागर कलस्टर के प्रभारी नरोत्तम मिश्र होंगे। इसी तरह प्रह्लाद पटेल- रीवा, कैलाश विजयवर्गीय-जबलपुर, विश्वास सारंग-उज्जैन, जगदीश देवड़ा-इंदौर के इंचार्ज होंगे।
पहले अपने क्षेत्र के थे प्रभारी
इससे पहले जब कलस्टरों के प्रभारी बनाए गए थे उसमें नेताओं को उन्हीं के क्षेत्रों का प्रभार था। जैसे राजेंद्र शुक्ल को रीवा, प्रहलाद पटेल को जबलपुर, कैलाश विजय वर्गीय को इंदौर, नरोत्तम मिश्र को ग्वालियर, जगदीश देवड़ा को उज्जैन व भूपेंद्र सिंह को सागर की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन अब रणनीति में बदलाव करते हुए प्रभारियों को उनके क्षेत्र से बाहर किसी दूसरे कलस्टर का इंचार्ज बनाया गया है।
*11 को एमपी दौरे पर आएंगे पीएम मोदी* सूत्रों के अनुसार बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद 11 फरवरी को मध्यप्रदेश का दौरा करने वाले हैं। पीएम मोदी प्रदेश के झाबुआ से लोकसभा चुनाव का बिगुल बजाएंगे। इस सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश भाजपा ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि झाबुआ आदिवासी बहुल सीट है। ऐसे में विधानसभा चुनाव की तरह भाजपा इस बार भी आदिवासी सीटों पर बढ़त की कोशिश में है। वैसे भी विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद भाजपा के खेमे उत्साह का मौहाल है।

About Mahadand News

Check Also

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …