Breaking News

*डी.ई.आई.सी में शुरू की गई बाल दंत रोगों के उपचार की विशेष सुविधा पेडोडॉन्टिस्ट देंगे बच्चों को आधुनिक दंत चिकित्सा*

*डी.ई.आई.सी में शुरू की गई बाल दंत रोगों के उपचार की विशेष सुविधा पेडोडॉन्टिस्ट देंगे बच्चों को आधुनिक दंत चिकित्सा*

भोपाल: जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र में बच्चों को आधुनिक दंत चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत की जा रही है। बच्चों की दांत संबंधी समस्याओं के विशेषज्ञिय उपचार की सेवाएं पेडोडॉन्टिस्ट द्वारा दी जायेंगी। इसके लिए केंद्र में बाल दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सौम्या राठी (MDS Paedodontics & Preventive Dentistry) की सेवाएं ली गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र में जन्म से लेकर के 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों को जन्मजात विकृतियों, बीमारियों , पौष्टिकता की कमी, विकासात्मक विलंब अंतर्गत विभिन्न प्रकार की समस्याओं का नि:शुल्क उपचार दिया जाता है। बच्चों में पाई जाने वाली दातों की समस्याओं के लिए केंद्र में पूर्व से ही दंत चिकित्सक उपलब्ध है। बच्चों को आधुनिक और विशेषज्ञ उपचार उपलब्ध करवाने के लिए पेडोडॉन्टिस्ट की सेवाएं ली गई है। जिसकी शुरुआत सोमवार से की जा रही है। सामान्यतः 50% बच्चों में दंत रोग समस्या पाई जाती है। वर्तमान में इस केंद्र में प्रतिदिन 10 से 12 बच्चे दांत संबंधी विभिन्न समस्याओं के उपचार के लिए आ रहे हैं। डी. ई.आई.सी.में दंत रोग संबंधित ओरल प्रोफिलेक्सिस, एक्सट्रैक्शन ऑफ़ टीथ ,टेंपरेरी एंड परमानेंट रेस्टोरेशन, पल्पेक्टोमी और पल्पोटोमी, आरसीटी, माइनर सर्जिकल प्रोसीजर, कंपोजिट रीस्टोरेशन एसथेटिक एसथेटिक रेस्टोरेशन डायरेक्ट एंड इनडायरेक्ट पल्प कैपिंग की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है।

About Mahadand News

Check Also

Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को लिखा पत्र मांग की पत्रकारों को वेतन, नियुक्ति पत्र मिले

Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को …