Breaking News

Ujjain में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति को ट्रैक्टर से गिराया, दो पक्षों में पथराव, जांच में जुटी पुलिस

Ujjain में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति को ट्रैक्टर से गिराया, दो पक्षों में पथराव, जांच में जुटी पुलिस
उज्जैन से अरुण शर्मा के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के माकडोन में महापुरुषों की प्रतिमा रखने को लेकर विवाद हो गया, जिसके चलते दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ. इस दौरान बुधवार (24 जनवरी) की रात को लगाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को ट्रैक्टर से गिरा दिया गया. यहां पर कुछ लोग डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाना चाहते थे.
जानकारी के अनुसार माकडोन के मंडी गेट पर प्रतिमा लगाने का विवाद लंबे समय से चल रहा था. पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है. मौके पर पुलिस टीम तैनात कर दी गई है. इसके अलावा दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें लोगों का एक समूह ट्रैक्टर की मदद से खींच कर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को गिराते दिख रहे हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह चाहते थे कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जगह उस स्थान पर डॉ. बी आर आंबेडकर की प्रतिमा वहां स्थापित की जाए. उन्होंने आगे बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को बुधवार देर रात माकड़ोन बस स्टैंड के निकट एक स्थल पर स्थापित की गई थी.
माकड़ोन इलाके में पुलिस टीम तैनात की गई है
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नितेश भार्गव ने पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया कि वह पूछताछ कर रहे हैं कि प्रतिमा कब स्थापित की गई थी. उन्होंने कहा कि जांच जारी है जिसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी. यह पूछे जाने पर कि पथराव में कितने लोग घायल हुए हैं, इस पर उन्होंने कहा कि अब तक किसी ने हमें इसकी सूचना नहीं दी है. नितेश भार्गव ने कहा अतिरिक्त पुलिस टीम तैनात की गई है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. हमने माकड़ोन इलाके में दो समुदायों के सदस्यों द्वारा फेंके गए पत्थरों को मौके से हटा दिया है. उन्होंने कहा कि अब तक निषेधाज्ञा नहीं लगाई गई है.

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …