Jodhpurरिश्वत लेते सी जी एस टी के निरीक्षक सहित तीन गिरफ्तार 10 लाख रुपए लेते पकड़ा सीबीआइ जोधपुर की टीम ने
जयपुर से नवल वियानी के साथ भोपाल से वैंकटेश शारदा द्वारा संपादित रपट
केन्द्रीय अन्वेष्ण ब्यूरो जोधपुर ने गुटखा फैक्ट्री पकड़े जाने के मामले में टैक्स चोरी से राहत दिलाने की एवज में दस लाख रुपए रिश्वत लेने पर केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के एक निरीक्षक, ज्वैलर और उसके कर्मचारी को शुक्रवार को जयपुर में गिरफ्तार किया है। इस मामले में आइआरएस अधिकारी व सीजीएसटी के उप निदेशक संदीप पायल की भूमिका सीबीआइ जांच के दायरे में है।
सीबीआइ सूत्रों के अनुसार जोधपुर के व्यापारी चंपालाल सोनी की शिकायत पर सत्यापन के बाद सीजीएसटी के निरीक्षक ने रिश्वत की राशि देने के लिए जयपुर बुलाया। जहां एलआइसी भवन के सामने व कर भवन के पास रूपलक्ष्मी ज्वैलर का कर्मचारी प्रदीप कुमार उर्फ सोनू खण्डेलवाल रुपए लेने पहुंचा। व्यापारी ने उसे दस लाख रुपए दे दिए। डीआइजी व सीबीआइ जोधपुर के प्रभारी राजवीरसिंह के निर्देशन में सीबीआइ टीम ने दबिश देकर प्रदीप को रंगे हाथों पकड़ा। उससे दस लाख रुपए जब्त किए गए।