You आप एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के स्तंभ है और स्तंभ पर इमारत खड़ी है। नमस्कार, प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक रखने पर विचार, आपकी व्यस्तता देखकर मोबाइल पर बात करने में संकोच होता है कहीं आप व्यस्त होंगे। एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के आप स्तंभ है ,आप भली-भांति जानते हैं कि स्तंभ पर ही इमारत बनती है और स्तंभ यदि कमजोर है तो इमारत मजबूत नहीं हो सकती, आप सभी पत्रकारों के हित में काम करते हैं इसीलिए आपको अहम जबावदारी दी गई है।आप अपने कार्य को बखूबी निभा रहे हैं। प्रदेश में अब गांव तक पत्रकारों के नाम पर प्रेस क्लब और संगठन बन गए हैं।ये सब एन जी ओ की श्रेणी में आते हैं, श्रम विभाग में पंजीकृत आपकी यूनियन एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन आपके सहयोग से पत्रकारों को वेतन, नियुक्ति पत्र मिले की लड़ाई शुरू कर दी है। आप अपने समाचार जिस समाचार पत्र में भेजते हैं उसकी कटिंग सम्भाल कर रखें, जो आपको वेतन और नियुक्ति पत्र मिलने में सहायक होगा। यदि आपके पास नियुक्ति पत्र है तो आप पत्रकार की श्रेणी में आते हैं। आपको बता दूं कि जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार समाचार पत्र की दो प्रतियां जमा करनी होती है आदेश में कहा गया है कि क्षेत्र में प्रसारित और प्रकाशित समाचार पत्रों की प्रतियां जनसंपर्क विभाग में जमा कराना होगा। यदि आपको आपके मीडिया संस्थान ने नियुक्ति पत्र दिया है तो आप जनसंपर्क विभाग की कई सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। राधावल्लभ शारदा प्रांतीय अध्यक्ष। एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन,9425609484
