Breaking News

राधे-राधे -आज का भगवद् चिंतन || सत्संगत का फल ||

राधे-राधे -आज का भगवद् चिंतन
|| सत्संगत का फल ||

धन्य घड़ी सोई जब सत्संगा
🌞किसी व्यक्ति के जीवन को देखकर यह समझा जा सकता है कि उसने जीवन में किस प्रकार का संग किया होगा। जीवन में संग का बहुत बड़ा प्रभाव होता है। जीवन में सत्संग की प्राप्ति जीवन उत्थान एवं आनंद का मूल है।पारस मणि का संग पाकर लोहा भी स्वर्ण बन जाता है, उसी प्रकार श्रेष्ठ का संग करने से जीवन मूल्यवान एवं श्रेष्ठ अवश्य बन जाता है। 🌞अन्न, धन, ऐश्वर्य, वैभव, पद, प्रतिष्ठा, मान, सम्मान, बल, बुद्धि भले ही जीवन में सब हो लेकिन सुसंगत ना हो तो सब स्वर्ण कलश में सुरा के समान ही है। वस्तुएं होते हुए भी वस्तुओं का श्रेष्ठतम उपयोग करना ये हमें सत्संग ही सिखाता है। सत्संग वो चिकित्सालय है, जहाँ मन के समस्त विकारों, मन के समस्त रोगों का पूर्ण निवारण किया जाता है।

About Mahadand News

Check Also

Maheshwari माहेश्वरी जाति का उत्पति दिवस : महेश नवमी है* *माहेश्वरी जाति की उत्पति का इतिहास*…

*Maheshwari माहेश्वरी जाति का उत्पति दिवस : महेश नवमी है* *माहेश्वरी जाति की उत्पति का …