*कलेक्टर कोशलेन्द्र विक्रम सिंह ने समय सीमा-पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को विभिन्न निर्देश दिये गये।*
* कलेक्टर ने 25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे की तैयारी के संबंध में जानकारी प्राप्त की
* कलेक्टर ने माइनिंग विभाग को खनिज के अवेध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाही जारी रखने एवं कार्यवाहियों में वृद्धि लाने के निर्देश दिये।
* कलेक्टर ने 15 जनवरी से प्रारंभ हो रहे राजस्व महा अभियान के संबंध में सभी राजस्व अधिकारियों को अभियान अंतर्गत बिंदुओं पर प्राथमिकता देते हुए राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने निर्देश दिये।
* कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए साफ़-सफ़ाई करने के निर्देश दिये ।
* कलेक्टर 16 जनवरी को प्रातः 8 बजे कलेक्ट्रेट में स्वच्छता अभियान चलायेंगे।
* कलेक्टर ने सभी एसडीएम से उनके क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले मंदिरों के संचालकों एवं पुजारियों के साथ बैठक कर उन्मे स्वच्छता अभियान चलाने रोशनी/ दीपक प्रज्ज्वलन करने के निर्देश दिये।
* कलेक्टर ने शहर में बाजार रात 11 बजे बंद कराने के निर्देश का पालन करने,खुले में मांस न बिके इसका पालन एवं लाउड स्पीकरों के संबंध में जारी निर्देशों का पालन करने सभी संबंधितों को निर्देशित किया
* कलेक्टर ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की भी समीक्षा कर उनका समय सीमा में गुणवत्ता से निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।