Bihar Politics प्रशांत किशोर ने लोगों को वोट देने का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि आप लोगों को अब गली मुहल्ले पर वोट देना छोड़ना होगा।
पटना से सुरेश कुमार के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट
बिहार के प्रखंड क्षेत्र के नारपुर अयोध्या टोल ठाकुरबाड़ी मैदान में रविवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पदयात्रा के दौरान लोगों से संवाद की। उन्होंने कहा कि आपके वोट में बड़ी ताकत है। आप अपने वोट को नाली-गली, जाति पार्टी के आधार पर बर्बाद मत कीजिए। वोट का सदुपयोग कीजिए।
प्रशांत किशोर ने कहा कि आपके घर के जवान बच्चे जीवन भर रोजी-रोटी के लिए दूसरे राज्यों में रहते हैं। छठ, ईद, दिवाली, होली के मौके पर भी घर आने की शायद ही उन्हें छुट्टी मिलती है। मैं ये पदयात्रा कर रहा हूं, पैदल-पैदल गांव-गांव में जाकर लोगों को एक ही बात बता रहा हूं। कि बच्चों के भविष्य के साथ मत खेलिए
प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी से भी जागीयें , अपने लिए नहीं, तो कम से कम अपने बच्चों के लिए। अपने बच्चों के लिए, शिक्षा एवं रोजगार के लिए वाट दीजिए। उन्होंने कहा कि नाली, गली, जाति-धर्म के नाम पर वोट करते रहिएगा तो एक प्रशांत किशोर आए या 10, जिस गरीबी बदहाली में आपकी जिंदगी बीती है, उसी गरीबी बदहाली में आपके बच्चों को भी जीना पड़ेगा।
इससे पहले प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के आदमी को कुछ नहीं चाहिए। बात करने के लिए जात चाहिए और खाने के लिए 5 किलो भात चाहिए। तब लालू-नीतीश आपको जाति दे ही रहे हैं और मोदी जी तो खाने के लिए 4 किलो भात दे ही रहे हैं। बस इतना में ही आप लोग अपने बच्चे की चिंता छोड़कर बोरा भर कर वोट देने पहुंच जाते हैं। जान लीजिए ऐसे में आपके बच्चे का भला नहीं होगा। आपका जो अभी हाल है वही दुर्दशा आपके बच्चों का होगा।
प्रशांत किशोर ने कहा कि आपलोग गली-नाली, जात-पात पर वोट कर रहे हैं। इससे क्या मिला आपको। आपका बच्चा तो मजदूर बनकर बाहर ही जा रहा है और दूसरे राज्य में गाली सुनता है। कोई अनपढ़ तो कोई बेवकूफ कहता है। आप लोग वोट की कीमत समझिए। सही लोगों को चुनिए नहीं तो आने वाले समय में आपका बच्चा दूसरे राज्य में जाकर मजदूरी का ही काम करेगा।