Breaking News

Bihar Politics: ‘राजा बनाने का सपना दिखाकर सेनापति बनायेंगे तो कौन बनेगा’, नीतीश कुमार के समर्थन में आए जीतन राम मांझी, कहा- बहुत दुख हुआ

Bihar Politics: ‘राजा बनाने का सपना दिखाकर सेनापति बनायेंगे तो कौन बनेगा’, नीतीश कुमार के समर्थन में आए जीतन राम मांझी, कहा- बहुत दुख हुआ
पटना से सुरेश कुमार के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार की इस हालत के लिए लालू को जिम्मेदार ठहराया
जीतन राम मांझी ने कहा कि राजा का सपना दिखाकर सेनापति बनाइएगा तो क्यों बनेगा कोई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडी गठबंधन का मुखिया बनने से इनकार कर दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि मल्लिकार्जुन खरगे को इंडी गठबंधन का अध्यक्ष बनाया गया है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

अब इस मामले पर सियासत भी तेज हो गई है। बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने नीतीश कुमार की इस हालत के लिए लालू प्रसाद यादव को जिम्मेदार ठहराया है।
जीतन राम मांझी ने कहा कि अब किसी को राजा बनाने का सपना दिखाकर सेनापति बना दीजिएगा तो वह काहे सेनापति बनेगा? जवाब तो लालू जी को देना चाहिए कि आखिर वह नीतीश जी के साथ ऐसा क्यों किए? अच्छा भला आदमी को सपना दिखाकर कैसा बना दिया है सब। हम बहुत दुखी हैं।
संजय झा ने बताई नीतीश के संयोजक नहीं बनने की वजह
बिहार सरकार में मंत्री संजय झा और जेडीयू के दिग्गज नेता संजय झा ने बताया कि नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से फिलहाल इनकार कर दिया है। नीतीश कुमार चाहते हैं कि कांग्रेस के नेता ही इंडी गठबंधन का संयोजक बनें। वह फिलहाल किसी पद की लालसा नहीं रखते हैं।

About Mahadand News

Check Also

Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को लिखा पत्र मांग की पत्रकारों को वेतन, नियुक्ति पत्र मिले

Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को …