Bsf बीएसएफ के लेह-लद्दाख के जवानों ने लोहड़ी पर किया सांस्कृतिक कार्यक्रम , मंत्रोच्चार के बाद लोहड़ी जलाई
पंजाब से लीलाधर शर्मा के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट
फाजिल्का- फाजिल्का के रामपुरा स्थित सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय के प्रांगण में लोहड़ी पर्व में 66वीं बटालियन द्वारा लोहड़ी पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 66वीं बटालियन के कमाडेंट अरुण कुमार वर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ लोहड़ी जलाई। उनके साथ द्वितीय कमान अधिकारी अवनिश लीलरन, मन मोहन सिंह रंधावा, डिप्टी कमाडेंट पवन कुमार व सुरेन्द्र कुमार बोहता अन्य अधिकारीयों व जवान तथा उनके परिवारिक सदस्य उपस्थित रहे। बीएसएफ के पुराने साथी लीलाधर शर्मा ने सभी को लोहडी व मकर सक्रांति की बधाई दी।
सराहनीय कार्यों में रहते देशभर की बीएसएफ बटालियनों में सर्वोत्तम अवार्ड प्राप्त करने वाली 66वीं बटालियन जवानों ने सास्कृतिक प्रोग्राम किया जिसमें जम्मू- करमीर के लेह-लद्दाख इलाके के जवानों व उनके परिवारिक सदस्यों ने अपनी प्रांतीय भाषा में लोहड़ी पर गीत पेश किए। बटालियन द्वारा बड़े खाने का प्रोग्राम किया गया।