Mission 2024: मध्य प्रदेश में भाजपा की पूरी तैयारी, मार्च में आचार संहिता लगने की संभावना है। हर लोकसभा सीट पर संगठन से एक नेता और एक मंत्री को चुनाव प्रभारी बनाया जाएगा।
भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट
मध्य प्रदेश में भाजपा की पूरी तैयारी, विधायक और सांसदों को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है।
मार्च में आचार संहिता लगने की संभावना है।
हर लोकसभा सीट से एक मंत्री को चुनाव प्रभारी बनाया जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टीम एमपी पर लगातार नजर रख रही है।
भाजपा ने मिशन-2024 की तैयारी के लिए केंद्र की योजनाओं के हितग्राहियों से सीधे संपर्क की योजना बनाई है। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, मुद्रा योजना सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों की लोकसभावार सूची के आधार पर क्षेत्र के सांसद-विधायक और निकाय, जनपद व जिला पंचायत के सदस्य सहित सभी जनप्रतिनिधि इनसे प्रत्यक्ष संपर्क साधेंगे। पार्टी की तैयारी यह भी है कि इन हितग्राहियों को ही बूथ स्तर पर तैनात किया जाए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी नमो एप के माध्यम से हितग्राहियों से बात कर सकते हैं।
लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी
पार्टी की तैयारी है कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी भले घोषित न हों, लेकिन जनवरी अंत तक हर संसदीय क्षेत्र में चुनाव कार्यालय प्रारंभ कर दिए जाने चाहिए। हर लोकसभा क्षेत्र में एक लोकसभा चुनाव प्रभारी संगठन की ओर से तैनात कर दिया जाए। इसके अलावा भाजपा सरकार के एक मंत्री को भी लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंप दी जाए। पार्टी नेताओं के मुताबिक पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम अनुकूल आने से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है, लेकिन अब इस जीत की खुमारी से निकलकर लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करनी है।
लोकसभा चुनाव की तैयारी
मार्च में आचार संहिता लगने की संभावना है। इसे देखते हुए भाजपा की कोशिश है कि चुनाव प्रबंधन से जुड़ी तैयारियां जल्द शुरू कर मार्च से पहले पूरी कर ली जाएं। इसके अलावा पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले चलाए जाने वाले अभियान भी इसी महीने शुरू करने के प्रयास में है। हर लोकसभा सीट पर संगठन की ओर से एक नेता और सरकार की ओर से एक मंत्री को चुनाव प्रभारी बनाया जाएगा। पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी के हिसाब से केंद्र की योजनाओं के हितग्राहियों की सूची बनाने का काम लगभग पूरा कर लिया है।
छिंदवाड़ा की अलग से तैयारी
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा सीट पर जीत हासिल करने के लिए पार्टी ने पहले से ही दिग्गज नेताओं को तैनात कर रखा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टीम इन क्षेत्रों पर लगातार नजर रख रही है। टीम कई बार क्षेत्र का दौरा भी कर चुकी है
सूत्रों के ही मुताबिक मार्च 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने की संभावना है। पार्टी इससे पहले मतदाताओं के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती है।
मध्य प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार के लाभार्थी बड़ी संख्या में हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शत-प्रतिशत पात्र नागरिकों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो, इसका प्रयास विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से भी हुआ है। हम सामूहिक तौर पर सम्मेलन और घर-घर संपर्क की तैयारी कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव में लाभार्थियों ने बड़ी संख्या में हमें आशीर्वाद दिया है। लोकसभा चुनाव में भी उनका आशीर्वाद प्रधानमंत्री मोदी के लिए प्राप्त होगा। (रजनीश अग्रवाल, प्रदेश मंत्री, भाजपा, मध्य प्रदेश)
Check Also
Desh का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव
Desh का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …