सड़क सुरक्षा सप्ताह:आरटीओ ने ट्रेक्टर-ट्राली पर चिपकाई रेडियम पट्टी, कई वाहन चालकों के काटे चालान
दमोह से तिलक की रपट
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत दमोह में यातायात पुलिस और आरटीओ विभाग के द्वारा वाहनों की जांच की जा है। और नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालान काटे जा रहे हैं। आरटीओ अधिकारी क्षितिज सोनी नें वाहनों के आरसी की जानकारी के अलावा, प्रदूषण फिटनेस संबंधी दस्तावेजों की जाच की । इस दौरान उन्होंने ट्रालियों के पीछे रेडियम पट्टी भी लगाई, ताकि रात के समय आवागमन करने पर ट्रॉली दूसरे वाहन चालक को साफ तौर पर दिखाई दे सकें।