पत्रकार साथियों ने नम आंखों से दी नरेन्द्र कुलश्रेष्ठ को अंतिम विदाई,
भोपाल। लम्बे समय से बीमार चल रहे वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र कुलश्रेष्ठ का कल देर रात निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 1बजे सुभाष नगर विश्राम घाट पर किया गया।
उन्हें पत्रकार साथियों ने गहरे दुख के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि श्री कुलश्रेष्ठ ने दैनिक सांध्य प्रकाश , प्रदेश टाइम्स सहित अनेक समाचार पत्रों में प्रभावी पत्रकारिता करते हुए राजनीतिक, प्रशासनिक , सामाजिक , धार्मिक क्षेत्रों में अपनी जोरदार पहचान बनाई। अपराध जगत से जुडी उनकी खबरें बहुत चर्चा में रहती थी। उन्हें सहयोगी, सक्रिय, संवेदनशील पत्रकार के रूप में लम्बे समय तक याद रखा जाएगा , नरेन्द्र कुलश्रेष्ठ के निधन के समाचार भोपाल मेमोरियल चिकित्सालय की जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती कीर्ति चतुर्वेदी ने वाट्स अप माध्यम से दी,एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की भोपाल इकाई ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
