Breaking News

*Indore Railway Station: भोपाल मंडल में ब्लाक के कारण इंदौर की आधा दर्जन ट्रेनें रहेंगी निरस्त कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी*।

*Indore Railway Station: भोपाल मंडल में ब्लाक के कारण इंदौर की आधा दर्जन ट्रेनें रहेंगी निरस्त
कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी*।

इंदौर से रजनी खेतान के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट
, इंदौर। भोपाल मंडल में कार्य के लिए 8 से 17 जनवरी तक ब्लाक लिया गया है। इस कारण से इंदौर से चलने वाली इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस, इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त रहेंगी और कई परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के भोपाल-निशातपुरा खंड में तीसरी लाइन के लिए निशातपुरा यार्ड में ब्लाक प्रस्तावित किया गया है। ब्लाक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 38 ट्रेनें निरस्त रहेंगी और 14 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। इसमें इंदौर से चलने वाली इंदौर-वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस 9 से 12 जनवरी तक, इंदौर-कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस, डा. आंबेडकर नगर-रीवा-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस, इंदौर-सिवनी-छिंदवाड़ा-इंदौर एक्सप्रेस 9 से 17 जनवरी, इंदौर-भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस 11 से 16 जनवरी, डा. आंबेडकर नगर-यशवंतपुर-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 14 से 16 जनवरी तक तक निरस्त रहेगी।
रतलाम मंडल से गुजरने वाली गांधीनगर-वाराणसी एक्सप्रेस, फिरोजपुर-मंडप-फिरोजपुर एक्सप्रेस, जयपुर-भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस, तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस, बीकानेर-शिर्डी एक्सप्रेस, हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस सहित 38 ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

ये ट्रेनें परिवर्तित मांग से चलेंगी
प्रस्तावित ब्लाक के कारण गाड़ी संख्या 19313-19314 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 10 से 15 जनवरी और 19321-19322 इंदौर-पटना-इंदौर एक्सप्रेस वाया मक्सी-रुठियाई-बिना चलेगी। इंदौर-बरेली-इंदौर एक्सप्रेस वाया मक्सी-गुना-ग्वालियर चलेगी। इसके रतलाम मंडल की कई ट्रेनें भी परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …