*एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन में आपसी समन्वय की आवश्यकता*एक दूसरे का सम्मान , यूनियन के लिए निष्ठा
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का सबसे छोटा कार्यकर्ता होने के नाते मेरा सभी पदाधिकारियों से निवेदन है कि जिले में सबसे बड़ा पद जिला इकाई के अध्यक्ष का होता है,एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की सदस्यता जिला इकाई के अध्यक्ष की अनुशंसा पर की जाती है। मैं भी जब सदस्यता फार्म भरता हूं तो जिला इकाई के हस्ताक्षर होते हैं। परंतु कई बार जिला इकाई के अध्यक्ष की व्यस्तता और दूरी होने के कारण कुछ तहसील इकाई के मित्रों द्वारा सीधे मुझे फार्म एवं शुल्क भेज दिए जाते हैं, मुझे जिन पत्रकार मित्रों के फार्म मिलते हैं उनकी पुष्टि करते हुए ही उनके कार्ड बनाए जाते हैं, आप सभी जानते हैं कि ग्रामीण पत्रकार सिर्फ पत्रकारिता से जीवन यापन नहीं करते उनके अन्य व्यवसाय भी होते हैं। मेरा समस्त पदाधिकारियों से निवेदन है कि इस प्रक्रिया को अन्यथा नहीं लेंगे। भविष्य में मुझे सीधे तौर पर मिलने वाले मित्रों के फार्म की सूचना जिला इकाई के अध्यक्ष को देने का प्रयास करुंगा।
आपसी सहमति एवं समन्वय स्थापित करने का निवेदन है तथा सभी को जिला इकाई के अध्यक्ष के द्वारा ही मुझ तक आना चाहिए। आपका अपना। राधावल्लभ शारदा
