Breaking News

Ghaziabad News: *आंखों पर काली पट्टी बांधे जोनल अधिकारी का जबाब शिकायत मिलने पर कार्यवाही , मतलब इन्हें न देखने की पगार मिलती है*

Ghaziabad News: *आंखों पर काली पट्टी बांधे जोनल अधिकारी का जबाब शिकायत मिलने पर कार्यवाही , मतलब इन्हें न देखने की पगार मिलती है* ।
लखनऊ से प्रेमशंकर अवस्थी के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट गाजियाबाद नगर निगम को काफी दिन से अतिक्रमण शिकायतें मिल रही थी। अतिक्रमण के कारण रोज शाम को जाम लगता था। विरोध करने पर ठेली पटरी वाले धमकी देते थे। ऐसे में वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया था। अतिक्रमण दस्ते ने वैशाली सेक्टर चार पांच और रामप्रस्थ ग्रीन के सामने अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान 60 अस्थायी दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया।
वसुंधरा जोन की नगर निगम की टीम ने वैशाली सेक्टर चार, पांच और रामप्रस्थ ग्रीन के सामने अतिक्रमण हटाया।
नगर निगम को काफी दिन से अतिक्रमण शिकायतें मिल रही थी। अतिक्रमण के कारण रोज शाम को जाम लगता था। विरोध करने पर ठेली पटरी वाले धमकी देते थे। ऐसे में वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया था।
जोनल प्रभारी सुनील राय टीम के साथ बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे। कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाई तो सभी शांत हो गए। निगम ने पहले वैशाली सेक्टर चार में बुलडोजर चलाया। इसके बाद वैशाली सेक्टर पांच में अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया
वैशाली में अतिक्रमण हटा दिया है। वसुंधरा में फिर से अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी। जब भी शिकायत मिलती है तो मैं कार्रवाई कराता हूं। – सुनील राय, जोनल प्रभारी, वसुंधरा जोन

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …