इंदौर से रजनी खेतान के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा की रपट *टिप्पणी के साथ यदि इस सरकार ने अधिकारियों पर अंकुश रखा तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना पूरा होगा, भ्रष्टाचार के कारण ही गुना जैसी घटनाएं हो रही है।आर टी ओ आफिस में भी काम करने वाले अधिकारी पुलिस विभाग से ही आते हैं पुलिस की कार्यप्रणाली से नेता से लेकर कार्यकर्ता अच्छे से जानते हैं*,
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार बनते ही मुख्यमंत्री एक्शन ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब हमें इंदौर को स्वच्छता के साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा में भी नंबर वन बनाना है.
अपने अंदाज के लिए मशहूर कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर से अधिकारियों को अपने निशाने पर लिया. इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए कार्यकर्ताओं से चर्चा की और कहा कि अगर कार्यकर्ता अधिकारियों के भरोसे रहते हैं, तो योजना का बंटाधार हो जाता है. कैलाश विजयवर्गी के कहने का मतलब था कि अधिकारी सरकार की योजनाओं को ठीक से क्रियान्वित नहीं करते हैं यानी अधिकारी योजनाओं को लेकर लापरवाही करते हैं.साथ ही उन पर गंभीरता से काम नहीं करते हैं.
सरकार बदलते ही बदला अधिकारियों का रवैया
विजयवर्गीय ने आगे कहा मुझे गर्व हो रहा है यह कहते हुए कि अभी मैं एक नंबर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहा था, जहां कार्यकर्ताओं ने मुझसे कहा कि आजकल अधिकारियों का रवैया बदल गया है. मैंने पूछा क्यों, तो कार्यकर्ताओं ने कहा कि आजकल नमस्ते करने लगे हैं और चाय भी पिला रहे हैं. मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को धन्यवाद देता हूं कि गुना की घटना होने के बाद प्राथमिक तौर पर लापरवाही और दोष पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की गई. सरकार ऐसे ही चलती है जिस तरह चल मोहन यादव ने शुरुआत की है.
कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि जीत का श्रेय इंदौर की जनता को जाता है, जो वर्ग पहले हमें वोट नहीं देते थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण की योजनाओं के कारण उन वर्गों का भी हमें बढ़-चढ़कर वोट प्राप्त हुआ है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमें जो सफलता विधानसभा चुनाव में मिली है, उसे हमें आगे भी कायम रखना है. अब सभी कार्यकर्ताओं के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी आई है, जब 9 की 9 विधानसभा की जनता ने हमें जीताया है, तो इंदौर की जनता को हमसे बड़ी उम्मीद है
हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याण की योजनाओं को विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सभी हितग्राहियों तक पहुंचाने का कार्य करना है और यह ध्यान रखना है कि इंदौर में कोई भी गरीब ऐसा ना हो जिसे योजना का लाभ न मिले. हमें घर-घर जाकर योजनाओं का प्रचार प्रसार करना है.
विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार बनते ही मुख्यमंत्री एक्शन ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब हमें इंदौर को स्वच्छता के साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा में भी नंबर वन बनाना है और इंदौर को एजुकेशन, मेडिकल हब बनाना है. इसके साथ ही तेजी से बढ़ रहे नशे को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए सरकार द्वारा कड़े कदम भी उठाए जाने हैं.
