Breaking News

CBI arrested . *सीबीआई टीम ने डाक निरीक्षक सुनील गुप्ता को उसके आवास पर घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया*।

CBI arrested .
*सीबीआई टीम ने डाक निरीक्षक सुनील गुप्ता को उसके आवास पर घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया*।

लखनऊ से प्रेम शंकर अवस्थी के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट

कुंडा डाकघर के डाक निरीक्षक सुनील गुप्ता को सीबीआई ने शुक्रवार को पांच हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। तबादले पर आए एक कर्मचारी को ज्वॉइन करने के लिए वह 10 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। इसके बाद पांच हजार रुपये पर समझौता हुआ।
सुनील ने कर्मचारी को पैसा देने के लिए अपने आवास पर बुलाया था। भुक्तभोगी ने इसकी जानकारी सीबीआई लखनऊ टीम को दी थी। इसके बाद कर्मचारी सुनील को घूस देने के लिए उसके आवास पर पहुंचा। जैसे ही डाक निरीक्षक ने घूस लिया। सीबीआई ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
कुंडा डाकघर में सीबीआई टीम ने शुक्रवार सुबह नौ बजे पोस्ट ऑफिस खुलते ही छापा मार दिया। डाक घर में निरीक्षक के न मिलने पर टीम कोतवाली के सामने हनुमत नगर स्थित उसके आवास पर पहुंचे और इस दौरान घूस लेते डाक निरीक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। किसी ने मामले की शिकायत सीबीआई टीम से की थी। शुक्रवार को जैसे ही पोस्ट ऑफिस खुली वैसे ही सीबीआई पहुंच गई। आधार, आईडी और नियुक्ति कराने के मामले में घूस मांगने के आरोप की जांच की।
टीम ने निरीक्षक के आवास से पांच हजार रुपये की घूस लेते हुए डाक निरीक्षक सुनील गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई आरोपी निरीक्षक को डाक बंगले पर ले जाकर पूछताछ कर रही है। सीबीआई टीम की इस छापेमारी से पोस्ट ऑफिस में हड़कंप मचा रहा। सुनील गुप्ता को गिरफ्तार करने के बाद एंटी करप्शन की टीम उसे लेकर कुंडा डाक बंगला पहुंची। जहां लिखा पढ़ी करने के साथ घूस लिए जाने के बाबत अन्य जानकारी भी हासिल की। सीबीआई टीम में एपी राव निरीक्षक, सभाजीत चौहान, जितेंद्र मिश्र, रोहित कैथल, पीयूष आदि रहे।

About Mahadand News

Check Also

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …