Breaking News

पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के* *नर्मदापुरम स्टेशन पर चलाया गया किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान *में 51015/- का राजस्व प्राप्त हुआ*

*पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के*
*नर्मदापुरम स्टेशन पर चलाया गया किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान
*में 51015/- का राजस्व प्राप्त हुआ*
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार संपादित रपट भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री सौरभ कटारिया के निर्देशन में दिनांक 27.12.2023 को मंडल के नर्मदापुरम स्टेशन पर किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। पर्यवेक्षक टिकट चेकिंग स्टॉफ की निगरानी में 13 टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से चलाये गए इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्ते की घेराबंदी की गई, ताकि कोई भी यात्री बिना जाँच के स्टेशन के बाहर न जा सकें।
इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 12 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 45 यात्री एवं अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 53 यात्री सहित कुल 98 यात्रियों से कुल रुपये 51015/- बतौर जुर्माना एवं किराया वसूल किया गया, साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की समझाईश दी गई।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री सौरभ कटारिया नें यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें,
प्रतिक्षा सूची ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट भी यात्रा के लिए अनुमत नहीं है। अतः प्रतीक्षा सूची ई-टिकट अथवा प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें। स्टेशन प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है। यात्रा से पूर्व अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जन सम्पर्क अधिकारी,
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …