*अटलजी की जयंती प्रत्येक बूथ स्तर पर सुशासन दिवस के रूप में मनेगी*
*पार्टी नेता लाभार्थियों से करेंगे सरकार की उपलब्धियों और सुशासन पर चर्चा*
भोपाल, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती सोमवार 25 दिसंबर को पूरे प्रदेश में सुशासन दिवस के रूप में मनायी जायेगी। प्रत्येक बूथ पर अटलजी के चित्र पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित होंगे और अटलजी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा होगी।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी प्रातः 11.45 बजे एमपी नगर थाना चौराहा स्थित अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ता रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धेय अटलजी का पुण्य स्मरण करेंगे। बूथ स्तर पर कार्यकर्ता अटलजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा किए गए कार्यो का स्मरण करेंगे। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही गरीब एवं किसान कल्याण की योजनाओं, उपलब्धियों एवं सुशासन पर लाभार्थियों से चर्चा की जायेगी। जिला केन्द्रों पर अटलजी की कविताओं पर काव्यांजलि और कवि सम्मेलन पर केन्द्रित व्याख्यान मालाएं आयोजित होगी।