Breaking News

Ayodhya Masjid: *अयोध्या में जल्‍द बनेगी भव्‍य मस्जिद, निर्माण का जिम्मा मुंबई की टीम को सौंपा

Ayodhya Masjid: *अयोध्या में जल्‍द बनेगी भव्‍य मस्जिद, निर्माण का जिम्मा मुंबई की टीम को सौंपा
मुम्बई से हनुमान मूंदड़ा की रपट भोपाल से वैंकटेश शारदा के द्वारा संपादित मुंबई: अयोध्या में बनने वाली मस्जिद के निर्माण की जिम्मेदारी मुंबई की टीम को दी गई है। महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष हाजी अराफात शेख को मस्जिद की निर्माण समिति का प्रमुख बनाया गया है। मस्जिद का निर्माण कर रहे ‘इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट’ के मुख्य ट्रस्टी और उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जफर फारूकी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर अब्दुल्ला इब्न कमर, डॉ. आबिद सैयद, मौलाना मुहम्मद मदनी अब्दुल रब आदि महत्वपूर्ण लोग मौजूद थे। जफर फारूकी ने कहा कि हाजी अराफात शेख को मस्जिद विकास समिति का अध्यक्ष नामित करने का मुख्य उद्देश्य मस्जिद के निर्माण को गंभीरता से पूरा करना है। हमने उन्हें अपने ट्रस्ट का सलाहकार भी बनाया है।
शॉपिंग- शॉपिंग- घरेलू उपकरणों पर क्लीयरेंस सेल – 80% तक की छूट पाएं।
अयोध्या में बाबरी मस्जिद के एवज में बनने वाली मस्जिद का नाम ‘मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह अयोध्या मस्जिद’ रखा गया है। उम्मीद है कि अगले साल मई में इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट ने मस्जिद का नए सिरे से डिजाइन तैयार कराया है और अब यह मस्जिद 15 हजार वर्ग फुट के बजाय करीब 40 हजार वर्ग फुट में बनाई जाएगी।
यह मेरे लिए गर्व की बात है, मुझ पर विश्वास करके मुझे यह अच्छा काम सौंपा गया है। इस नेक काम में देश के हर धर्म और हर क्षेत्र के सभी धार्मिक विद्वानों, धर्मगुरुओं, इस्लामिक विद्वानों से मैंने बातचीत की है। मस्जिद का निर्माण और नवीनीकरण बेहद आकर्षक और सुंदर होगा।
हाजी अराफात शेख, अध्यक्ष, मस्जिद विकास समिति
सरकार द्वारा दी गई जमीन पर बन रही इस मस्जिद के साथ-साथ एक अस्पताल, पुस्तकालय, सामुदायिक रसोई और एक संग्रहालय का निर्माण कराया जाएगा, लेकिन सबसे पहले मस्जिद ही बनाई जाएगी।
मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने के इल्जाम से ‘अब बरी हो चुका है’ बाबर : अरशद मदनी
अयोध्‍या में ताजमहल जैसी भव्‍य मस्जिद बनने पर खुश हुए पाकिस्तानी, जानें सीएम योगी को लेकर क्‍या बोले
अयोध्या आ रहे राम, युगों- युगों तक मंदिर रहेगा विराजमान, आर्किटेक्ट का अद्भुत नमूना हो रहा तैयार

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …