*Maharashtra Assembly: महाराष्ट्र में भी दिल्ली जैसी घटना, शख्स ने विधानसभा की प्रेस दीर्घा में लगाए नारे, और फिर*…*
*नागपुर से अनिल सारडा की रपट भोपाल से वैंकटेश शारदा के साथ , राधावल्लभ शारदा की विशेष टिप्पणी ,- इतिहास बदलता है और करवट लेता है संसद और महाराष्ट्र विधानसभा की घटना ने भोपाल विधानसभा में हुई घटना को ताजा कर दिया एक बार भोपाल विधानसभा में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया था* महाराष्ट्र में भी दिल्ली जैसी घटना, शख्स ने विधानसभा की प्रेस दीर्घा में लगाए नारे, और फिर…
विदर्भ राज्य समर्थक एक कार्यकर्ता एवं पत्रकार ने सदन की कार्यवाही के दौरान गुरूवार को यहां महाराष्ट्र विधानसभा की प्रेस दीर्घा में किसानों की समस्याओं को लेकर नारे लगाए. कार्यकर्ता प्रकाश पोहरे ने कहा कि वह किसानों के प्रतिनिधि के रूप में उनकी समस्याओं की ओर सदन का ध्यान आकर्षित करने के लिए विधानसभा की प्रेस दीर्घा में पहुंचे थे, जिसका नागपुर में शीतकालीन सत्र चल रहा है. वह एक वीडियो में नारे लगाते हुए प्रेस दीर्घा से पुलिस के साथ बाहर निकलते दिखे. विधान भवन परिसर के बाहर पत्रकारों से बातचीत में पोहरे ने अपनी कार्रवाई को उचित ठहराया और कहा कि कोई भी विदर्भ के किसानों और पूर्वी महाराष्ट्र के क्षेत्र में किसानों की आत्महत्या के मुद्दे नहीं उठा रहा है.
इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. इस प्रकरण के बाद बीजेपी के मुख्य सचेतक आशीष शेलार ने सदन में इस मुद्दे को उठाया और 13 दिसंबर को लोकसभा में सुरक्षा उल्लंघन का भी जिक्र किया. पोहरे ने कहा, वह पिछले 5 से 6 दिनों से विधान भवन आ रहे हैं, लेकिन विधानमंडल में क्षेत्र से संबंधित मुद्दों का कोई उल्लेख नहीं किया गया है. विदर्भ के विधायक विधानसभा या परिषद में क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण मामलों को नहीं उठा रहे हैं. कोई भी विदर्भ में किसानों की आत्महत्या या अन्य समस्याओं का मुद्दा नहीं उठा रहा है.
उठाये ये सवाल
मैं किसानों के प्रतिनिधि के रूप में उनकी समस्याओं की ओर सदन का ध्यान आकर्षित करने आया हूं. निचले सदन में कार्यवाही की निगरानी कर रहे तुपे ने कहा कि विधानसभा की प्रेस गैलरी से नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी. बीजेपी के मुख्य सचेतक शेलार ने विधानसभा में सुरक्षा पर सवाल उठाए और लोकसभा में बुधवार की घटना का जिक्र किया जहां दो व्यक्ति दर्शक दीर्घा से नीचे कूद गए थे. थे