Breaking News

NIA: आइएस नेटवर्क मामले में एनआइए की बड़ी कार्रवाई, बेंगलुरु के व्यापारी समेत कई 15 लोग हिरासत में लिए गए*,

*NIA: आइएस नेटवर्क मामले में एनआइए की बड़ी कार्रवाई, बेंगलुरु के व्यापारी समेत कई 15 लोग हिरासत में लिए गए*, दिल्ली से वेदप्रकाश रस्तोगी के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा के द्वारा संपादित रपट
आइएस नेटवर्क मामले में एनआइए ने बेंगलुरु के व्यापारी समेत कुछ और हिरासत में लिए। अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आइएस के नेटवर्क का राजफाश कर 15 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद एनआइए ने बेंगलुरु के एक व्यवसायी व कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। जांच एजेंसी ने शनिवार को महाराष्ट्र व कर्नाटक में 44 स्थानों पर छापेमारी कर आइएस से जुड़े इन 15 आरोपितों को गिरफ्तार किया था।
इनमें प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिमी का पूर्व महासचिव मोहम्मद साकिब अब्दुल हामिद नाचन भी शामिल हैं। उसे 2002 व 2003 में मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन, विले पार्ले व मुलुंड में हुए विस्फोटों के लिए दोषी ठहराया गया था। उसे नवंबर 2017 में जेल से रिहा किया गया था। जेल से रिहा होने के बाद नाचन अपने रिश्तेदारों के साथ महाराष्ट्र के ठाणे स्थित अपने गांव पडघा चला गया था।
पडघा वही गांव है जिसे आइएस ने आजाद इस्लामिक इलाका (अल- शाम) घोषित कर दिया था और वहां युवाओं को आइएस के खलीफा के प्रति वफादारी की शपथ दिलाई जाती थी। देश में इस तरह का यह पहला मामला सामने आया था। नाचन को पडघा से ही पकड़ा गया था।
सूत्रों ने कहा कि बेंगलुरु से हिरासत में लिए गए शख्स की पहचान अली हफीज के रूप में हुई है और वह गुजरात का रहने वाला है। जांच एजेंसी हिरासत में लिए गए लोगों से गिरफ्तार आरोपितों के साथ उनके संबंधों की छानबीन में जुटी है।
जांच एजेंसी जांच कर रही है
एनआइए ने हफीज व अन्य कुछ लोगों और गिरफ्तार आरोपितों के बीच संचार और वित्तीय लेनदेन का पता चलने के बाद इन लोगों को हिरासत में लिया गया। जांच एजेंसी इन तथ्यों की जांच कर रही है कि ये लोग आरोपियों के संपर्क में क्यों थे? और किस तरह का लेनदेन हुआ।

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …