*07574 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन के मध्य सिंगल ट्रिप स्पेशल ट्रेन।*
जनसंपर्क अधिकारी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन के मध्य सिंगल ट्रिप (एक तरफा) स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 07574 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन दिनांक 10.12.2023 को सिकंदराबाद स्टेशन से 22.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 12.20 बजे इटारसी पहुँचकर, 12.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 14.35 बजे भोपाल पहुँचकर, 14.40 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 17.35 बजे बीना पहुँचकर, 17.40 बजे बीना से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 04.15 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुँचेगी।
*कोच कंपोजीशन*-इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 वीपीयू एवं 01 एसएलआर सहित कुल 19 कोच रहेंगे।
*गाड़ी के हाल्ट*- रास्ते में यह गाड़ी जनगांव, काजीपेट, मंचेरल, सिरपुरकागजनगर, बल्लारशाह, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, बैतूल, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा एवं फरीदाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।