Breaking News

*Non Veg के सारे ठेले तत्काल बंद करवाओ बीजेपी विधायक महंत बालमुकुंद एक्शन में

*Non Veg के सारे ठेले तत्काल बंद करवाओ बीजेपी विधायक महंत बालमुकुंद ने अधिकारी को निर्देश दिए*

जयपुर से रामदयाल मीणा के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा की रपट

राजस्थान में चुनाव परिणाम आए हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते हैं लेकिन अभी से बीजेपी विधायक एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. जयपुर के हवामहल सीट से विधायक बने बालमुकुंद आचार्य ने लोगों के बीच ही अधिकारी को फोन लगा दिया और उन्हें सड़कों से नॉनवेज फूड स्टॉल को हटाने का अल्टीमेटम दे दिया. अब इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
राजस्थान विधासभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है और अब सरकार बनाने की तैयारी चल रही है. ऐसे में चुनाव परिणाम आए हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते हैं लेकिन चुने गए नये विधायक फुल एक्शन मोड में आ गए हैं. बीजेपी के एक विधायक ने अधिकारी को फोन कर चेतावनी दी है कि शाम तक सड़कों से सभी नॉनवेज फूड स्टॉल हट जाने चाहिए.

जयपुर शहर की हवामहल सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने एक सरकारी अधिकारी को फोन कर चेतावनी दी कि सड़कों पर कोई भी नॉनवेज फूड नहीं बेचा जाना चाहिए. शाम तक सभी गलियां साफ हो जानी चाहिए.’ उन्होंने अधिकारी को ऐसे सभी ठेलों को हटाने का भी आदेश दिया है जो नॉनवेज खाना बेचते हैं.

उन्होंने लोगों के बीच अधिकारी को फोन लगाया और पूछा, ‘रोड पर खुले में नॉनवेज बेच सकते हैं क्या? हां या ना में बोलो. तो आप समर्थन कर रहे हो इसका, तुरंत प्रभाव से आप नॉनवेज के सभी ठेले जो रोड पर हैं और बनाकर बेच रहे हैं वो नहीं दिखने चाहिए. मैं शाम को आपसे रिपोर्ट लूंगा, मुझे नहीं मतलब है कि कौन अधिकारी है.’
सीएम पद की रेस में बाबा बालकनाथ
रविवार को आए चुनाव नतीजों में राजधानी जयपुर के हवामहल विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर बालमुकुंद आचार्य 600 वोटों से चुनाव जीते हैं. उन्होंने कांग्रेस के आरआर तिवारी को शिकस्त दी है.
वहीं बालमुकुंद आचार्य का वीडियो वायरल होने के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ये गलत है. कोई इसे नहीं रोक नहीं सकता. अगर किसी को नॉनवेज फूड स्टॉल लगाना है तो कोई कैसे रोक सकता है.

About Mahadand News

Check Also

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …