*M P शहडोल की घटना पर भड़़की उमा भारती, बोलीं- यह शासन-प्रशासन के लिए कलंक*
शहडोल जिले के ब्यौहारी में खनन माफिया ने एक पटवारी पर ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। अब इस मामले में सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के जरिए शासन-प्रशासन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि खनन माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने के कारण एक सरकारी कर्मचारी की हत्या, मध्यप्रदेश की सारी व्यवस्था समाज, शासन, प्रशासन सबके लिए कलंक एवं शर्मनाक है, अपराधियों पर कठोरतम कार्यवाही हो।
सुझाए गए समाचार
शहडोल जिले के बुढ़ार में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी प्रसन्न सिंह की रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। घटना में पटवारी प्रसन्न सिंह की मौके पर मौत हो गई। पटवारी प्रसन्न सिंह ने अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ लिया था। वे ब्यौहारी के खड्ड में पदस्थ थे। घटना के बाद रेत माफिया ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया था। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने आरोपी चालक शुभम विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ग्राम कुआं जिला मैहर का रहने वाला है।
Check Also
Membership सदस्यता वर्ष 2025
Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …