दीपावली मिलन के साथ एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की बैठक संपन्न , सदस्यों ने रखे विचार
इंदौर। एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन इंदौर ईकाई का दिवाली मिलन समारोह आज सम्पन्न हुआ जिसमे सबसे पहले प्रांतीय अधिवेशन की सफलता पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की रूप रेखा और बेहतर बनाने के लिए भी चर्चा की गई। एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राधावल्लभ शारदा जी की विचारधारा उद्देश्य , लक्ष्य की जानकारी सदस्यों को एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ की संयोजक रजनी खेतान ने दी। संगठन के प्रति जवाबदारी को लेकर यूनियन की अध्यक्ष श्रीमती अंकिता यादव (कवयित्री ) ने अपनी बात की कविता के माध्यम से कही और अध्यक्षीय भाषण दिया । यूनियन की उपाध्यक्ष नेहा सोमानी ने महिला शक्ति पर आधारित अपने विचार रखे। महा सचिव स्वर्णा झंवर ने एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन में नई महिला सदस्यों से परिचय कराया साथ ही सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सदस्यों को प्रेरित किया। यूनियन सचिव प्रतिभा गुप्ता सबको परिवार की तरह जोड़े रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है उन्होंने विषय परिवर्तन कर दीपावली मिलन पर गीत प्रस्तुत किया।सदस्य दीपिका परमार ने मौसम के बदलाव और स्वास्थ्य पर कई नए उपाय भी सबके साथ सांझा किए । यूनियन सदस्य रिमझिम पोतदार, कल्पना जायसवाल ने कुछ नए सामाजिक कार्य भी किए जाने चाहिए की रूपरेखा तैयार की । मिलन समारोह में कीर्ति अग्रवाल, राखी राजपूत, मधु सिन्हा अन्य सभी महिला सदस्य शामिल रही और प्रमुख रूप से अजय परमार एवं श्री गौरव सोमानी , मुकेश मिश्रा संतोष पाटीदार भी शामिल हुए। पिंकी कदम , कविता मालवीय ने कार्यक्रम का समापन किया। आभार भावना ने माना ।
Check Also
Membership सदस्यता वर्ष 2025
Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …