Breaking News

सांसद में पुछे जाने वाले सवाल में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोहित्रा, हीरानंदानी के साथ एक व्यक्ति और भी यह काम करता था

*संसद में पूछे जाने बाले सबाल में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोहित्रा हीरा नंनदानी के साथ और एक व्यक्ति* *। अब लोक सभा और राज्य सभा सदस्य का पढ़ा लिखा और इंटरनेट की जानकारी आवश्यक। लोकसभा पोर्टल ने बनाएं नये नियम* , नई दिल्ली से वेदप्रकाश रस्तोगी के साथ भोपाल से आरती परिहार की रिपोर्ट महादण्ड के लिए। *प्रधान संपादक राधावल्लभ शारदा की विशेष टिप्पणी – ठोकर खाने के बाद ज्ञान आता है । सांसद जन सेवक होता , जनता का नुमाइंदा है , तृणमूल कांग्रेस सांसद खबरों के अनुसार देखें तो लगता है दर्शन हीरा नंनदानी नहीं उसके यहां काम करने वाला कोई अन्य व्यक्ति जो दर्शन हीरा नंनदानी के आफिस में काम करता है के द्वारा टाइप कर पोर्टल पर अपलोड करता था । अभी तक दर्शन हीरा नंनदानी तक बात थी लेकिन मामला उससे भी ज्यादा बड़ा है सारी गोपनीयता तीसरे को भी मालूम रहती थी यह भारत के लिए खतरे की घंटी है*। तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के प्रकरण के बाद लोकसभा पोर्टल के लिए आये नये नियम, सांसदों के पीए नहीं कर सकेंगे लॉगइन, जानें और क्या हुए बदलाव
महुआ मोइत्रा मामले के बाद लोकसभा पोर्टल के लिए आया नया नियम, सांसदों के पीए नहीं कर सकेंगे लॉगइन, जानें और क्या हुए बदलाव
सूत्रों के मुताबिक, सांसद अपने पर्सनल असिस्टेंट और सेक्रेटरी के साथ बैठकर लॉगइन करवा सकते हैं, लेकिन उनके साथ अपने आधिकारिक ईमेल का लॉगइन-पासवर्ड और ओटीपी शेयर करने की इजाजत नहीं है.
महुआ मोइत्रा मामले के बाद लोकसभा पोर्टल के लिए आया नया नियम, सांसदों के पीए नहीं कर सकेंगे लॉगइन, जानें और क्या हुए बदलाव
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के विवाद के बाद संसद ने नया नियम बनाया है. अब संसद पोर्टल के लॉगइन और पासवर्ड सांसदों तक ही सीमित रहेंगे. यानी उनके पर्सनल असिस्टेंट या सेक्रेटरी अब लॉगइन नहीं कर सकेंगे. सूत्रों ने बताया कि सांसद साथ बैठकर अपने पीए और सेक्रेटरी से लॉगइन करवा सकते हैं, लेकिन सांसदों को लॉगइन-पासवर्ड और ओटीपी शेयर करने की इजाजत नहीं होगी.
पिछले दिनों महुआ मोइत्रा पर आरोप लगे थे कि उन्होंने पैसे और गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछे थे. उन पर यह भी आरोप लगा था कि उन्होंने लोकसभा के डिजिटल संसद पोर्टल का लॉगइन-पासवर्ड एक दोस्त के साथ शेयर किए, जो पोर्टल पर सवाल अपलोड करते थे. संसद की एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को अपने आधाकारिक इमेल का पासवर्ड और लॉगइन किसी बाहरी व्यक्ति के साथ शेयर करने का दोषी पाया था. सूत्रों के मुताबिक, महुआ मोइत्रा के मामले के बाद शीतकालीन सत्र शुरु होने से पहले संसद ने ताजा बदलाव करने का फैसला किया है.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सांसद अपने पर्सनल असिस्टेंट और सेक्रटरी के साथ अपने ऑफिशियल मेल और लोकसभा पोर्टल का लॉगइन-पासवर्ड शेयर नहीं कर सकेंगे. हालांकि, सचिवालय की तरफ से अब तक इसे लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. लोकसभा सांसद अब खुद ही अपने संसदीय मामलों को हैंडल करेंगे, लेकिन समय की किल्लत को देखते हुए यह संसदों के लिए यह मुश्किल काम हो सकता है. सूत्रों ने कहा कि सांसद इतना कर सकते हैं कि वह अपने पीए और सेक्रेटरी के साथ बैठकर काम पूरा करवाएं.
क्या है महुआ मोइत्रा मामला
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि महुआ मोइत्रा ने अपने बिजनेसमैन दोस्त दर्शन हीरानंदानी के कहने पर संसद में अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी से जुड़े सवाल पूछे. महुआ पर आरोप लगे कि दर्शन हीरानंदानी के साथ उन्होंने लोकसभा पोर्टल का लॉगइन पासवर्ड शेयर किए. पोर्टल पर सवाल हीरानंदानी ही डालते थे. इसके बदले में महंगे गिफ्ट और पैसे लेने का भी महुआ मोइत्रा पर आरोप लगा. *महुआ ने भी स्वीकार किया कि उन्होंने लॉगइन-पासवर्ड दर्शन हीरानंदानी के साथ शेयर किया था, लेकिन उनका कहना था कि सवाल वे ही तैयार करती थीं और हीरानंदानी के ऑफिस से कोई टाइप करके सवाल पोर्टल पर सवाल अपडेट करता था*. *उन्होंने कहा कि वह सवाल पढ़ती थीं उसके बाद ही सवाल अपलोड किए जाते थे. महुआ ने कहा कि समय की किल्लत की वजह से उन्होंने दर्शन हीरानंदानी से मदद मांगी थी ताकि कोई उनके सवाल टाइप कर दे*

About Mahadand News

Check Also

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …