Breaking News

10.000 हजार करोड़ रुपए की टेक्स चोरी पकड़ी आयकर विभाग ने 45 कंपनी को भेजें नोटिस अन्य है राडार पर

*10,000 करोड़ रुपये की टैक्‍स चोरी, 45 कंपनियों को भेजा नोटिस… अन्‍य की हो रही जांच आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाही*
दिल्ली – आयकर विभाग ने ऑनलाइन रिटेल कंपनियों के द्वारा की गई 10 हजार करोड़ रुपये की टैक्‍स चोरी का खुलासा किया है, जिसे लेकर आईटी डिपॉर्टमेंट ने 45 ब्रांडों को टैक्‍स नोटिस भेजा है और अन्‍य कंपनियों की जांच की जा रही है.
आयकर विभाग ने 10 हजार करोड़ रुपये के टैक्‍स चोरी का खुलासा किया
आयकर विभाग ने 10 हजार करोड़ रुपये के टैक्‍स चोरी का खुलासा किया

आयकर विभाग ने 10 हजार करोड़ रुपये के टैक्‍स चोरी का खुलासा किया है. ये टैक्‍स चोरी तीन साल के दौरान ऑनलाइन रिटेल कंपनियों की ओर से की गई है, जिसे लेकर आयकर विभाग ने 45 ब्रांडों को टैक्स नोटिस भी भेजा है. ऑनलाइन रिटेल कंपनियों सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म Facebook और Instagram का इस्‍तेमाल करके प्रोडक्‍ट की सेल किया, लेकिन अपने इनकम अपने इनकम की पूरी जानकारी नहीं दी. साथ ही इन ब्रांडों ने टैक्‍स का भी पूराा भुगतान नहीं किया.
आयकर विभाग ने 45 ऑनलाइन रिटेल ब्रांडों को टैक्‍स नोटिस अक्‍टूबर से नंवबर के बीच में भेजा है. आयकर विभाग ने कहा है कि इन 45 ब्रांडों के अलावा कुछ और भी शामिल हैं, जिन्‍हें जल्‍द ही टैक्‍स नोटिस भेजा जाएगा. इन कंपनियों ने भी टैक्‍स का भी भुगतान नहीं किया है और न ही अपने इनकम का खुलासा किया है.
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सीनियर ऑफिसर ने कहा कि बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों को छोड़कर हम इंस्‍टाग्राम और फेसबुक पर अपने प्रोडक्‍ट सेल करने वाले ब्रांडों की निगरानी कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि इस जांच के दौरान करीब 10 हजार करोड़ की टैक्‍स चोरी का मामला सामने आया है और इसके लिए आईटी डिपॉर्टमेंट ने 45 ब्रांडों को नोटिस अक्‍टूबर के लास्‍ट वीक और 15 नवंबर के बीच भेजा था, जो असेसमेंट ईयर 2020 से लेकर 2022 के लिए था. वहीं अभी कुछ अन्‍य कंपनियों की निगरानी की जा रही है.

About Mahadand News

Check Also

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …