Breaking News

सीबीआई ने 24 स्थानों पर छापे मारे, विदेशियों को फर्जी कॉल करने वाले बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़*

*सीबीआई ने 24 स्थानों पर छापे मारे, विदेशियों को फर्जी कॉल करने वाले बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़*
दिल्ली से वेदप्रकाश रस्तोगी की रपट महादण्ड के लिए
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कई राज्यों में 24 स्थानों पर तलाशी ली और अमेरिका सहित विदेशी नागरिकों को धोखाधड़ी वाली लाखों कॉलें करने वाले सुशील सचदेवा और उनके सहयोगियों सहित ऑपरेटरों के एक बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। केंद्रीय एजेंसी ने 2.2 करोड़ रुपये की नकदी भी जब्त की।
सीबीआई के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “सीबीआई ने कई राज्यों में 24 स्थानों पर तलाशी ली और ऑपरेटरों के एक बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, जो विदेशी नागरिकों को लाखों कॉल कर रहे थे।”
– सूत्र ने कहा कि वे फर्जी कॉल कर रहे थे और खुद को अन्य संस्थाओं से बताकर पीड़ितों को शुल्क और जुर्माने की आड़ में भुगतान करने के लिए मजबूर कर रहे थे।

सूत्र ने कहा कि तलाशी में 2.2 करोड़ रुपये की नकदी, विदेशी मुद्रा, क्रिप्टो खाते और संपत्ति दस्तावेजों के साथ महत्वपूर्ण सबूत मिले।

About Mahadand News

Check Also

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …