राजधानी भोपाल की हवा लगातार प्रदूषित हो रही है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लेवल 300 के पार पहुंच गया है। इसे लेकर कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा भी चिंता जता चुके हैं। उन्होंने कलेक्टर और निगम कमिश्नर के साथ मीटिंग की और प्रदूषण को रोकने के लिए इंतजाम करने की बात कही है। दैनिक भास्कर ने जब AQI बढ़ने की वजह पता लगाई तो कई कारण सामने आए। सबसे बड़ी वजह निर्माण कार्यों के दौरान उड़ने वाली धूल है। अभी भोपाल में मेट्रो, कोलार 6 लेन समेत कई निर्माण चल रहे हैं। सड़कें भी जर्जर हैं। इस वजह से भी प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है
MP Bhopal Air Pollution: दिल्ली के बाद अब राजधानी भोपाल (Bhopal) की हवा में घुलते जहर ने एक तरफ लोगों को बीमार करना शुरू कर दिया है। तो वहीं प्रशासन की भी टेंशन बढ़ गई है। भोपाल में बढ़ते एक्यूआई (Bhopal AQI) को देखते हुए भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह (Bhopal Collector Ashish Singh) ने मंगलवार को शहर के सभी पेट्रोल पंप संचालकों के साथ मीटिंग कर जरूरी निर्देश दिए हैं। तो वहीं बिना पीयूसी वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
फुल टेंक पर PUC मुफ्त
आपको बता दें इससे पहले भोपाल संभाग आयुक्त द्वारा राजधानी के बढ़ते AQI स्तर सुधारने के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। तो वहीं अब मंगलवार को कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा प्रशासन, आरटीओ (Bhopal RTO) , पॉल्यूशन कंट्रोल एवं पुलिस के साथ मीटिंग ली गई। जिसमें उन्होंने फुल टेंक पर PUC मुफ्त करने की बात कही है।
पेट्रोल पंपों को फ्री देनी होगी ये सुविधा
मीटिंग के दौरान कलेक्टर ने एक अनूठी पहले करते हुए सभी राजधानी के पंप संचालकों को निर्देश दिए हैं, कि वे चार पहिया वाहनों में फुल टैंक पेट्रोल भरवाने वालों के लिए उनकी गाड़ी के पीयूसी (प्रदूषण की जांच) जांच को मुफ्त करें। यानि इस आदेश के बाद पंप संचालकों को अपने ग्राहकों को ये जांच फ्री देनी होगी।
बढ़ते एक्यूआई लेबल के लिए ये फैक्टर जिम्मेदार
भोपाल की बिगड़ती हवा के लिए कई फैक्टर जिम्मेदार हैं। हालांकि दीपावली के बाद प्रदूषण बढ़ा है तो वहीं इसके लिए गाड़ियों से निकलता धुंआ भी कहीं न कहीं जिम्मेदार है। यही कारण है कि कलेक्टर ने पंप संचालकों को फुल टैंक पेट्रोल भरवाने पर पीयूसी फ्री करने के लिए कहा है।
इन वाहनों का कटेगा चालान
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार भोपाल में बिना PUC सर्टिफिकेट वाले वाहनों का चालान कटेगा। अभी 6 महीने अवधि तक के पीयूसी (पॉल्युशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट के लिए 250 रुपए लगते हैं। तो वहीं जिन ट्रांसपोर्ट व्हीकल के पास पीयूसी सर्टिफिकेट नहीं है, उन्हें चालान पर 5 हजार रुपए का जुर्माना देने का प्रावधान है। नॉन ट्रांसपोर्ट व्हीकल हैं, उन्हें इसके लिए 1 हजार रुपए देना होंगे।
इतना पहुंचा भोपाल का एक्यूआई
वर्तमान में भोपाल शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार पहुंच गया। जो कुछ दिन पहले तक 250 था।
दस दिन पहले कितना था एमपी में एक्यूआई
आपको बता दें 10 दिन पहले यानि 11 नवंबर को भोपाल का एक्यूआई यानि एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 के पास था। जो अब 21 नवंबर को बढ़कर 300 के पार पहुंच गया है।
भोपाल में इस जगह की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित
बीते 10 दिन पहले राजधानी भोपाल के विभिन्न हिस्सों के जो आंकड़े सामने आए थे उसके अनुसार सबसे ज्यादा जहां की हवा प्रदूषित थी उसमें ईदगाह हिल्स और पर्यावास एरिया शामिल था।
यहां पर हवा सबसे ज्यादा प्रदूषण हैं। 5 नवंबर को ईदगाह हिल्स और पर्यावास भवन पर एक्यूआई 250 के पार दर्ज किया गया था। तो वहीं दूसरे नंबर पर टीटी नगर था। यहां पर AQI 230 के पार पहुंच चुका था।
भोपाल में कितने पेट्रोल पंप
एक अनुमान के अनुसार राजधानी भोपाल में करीब 102 पेट्रोल पंप हैं। तो वहीं पूरे जिले में इनकी संख्या 152 है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंह के अनुसार हालांकि सभी पंपों पर पहले से पीयूसी की सुविधा है। जहां अभी नहीं होगी, वहां भी इसकी व्यवस्था की जाएगी।
महादंड news.com//आरती परिहार की रिपोर्ट