मकान सिंगल मंजिल था डबल कर दिया, गाड़ी नई कर दी’, डिप्टी रेंजर ने कैमरे पर खोली खुद के करप्शन की पोल, Vide
देवास के डिप्टी रेंजर मानसिंह गौड़ का ये वीडियो है. वीडियो में गौड़ अपने भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं. अब वीडियो वायरल होने के बाद मानसिंह गौड़ को निलंबित कर दिया गया. इसके अलावा उनके खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है.
डिप्टी रेंजर मानसिंह गौड़ का
सोशल मीडिया पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो मध्यप्रदेश के देवास जिले में वन विभाग के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है. 6:04 मिनट के इस वीडियो में डिप्टी रेंजर खुद के करप्शन की पोल खोल रहे हैं. वीडियो में वे कहते दिख रहे हैं कि उनका मकान सिंगल मंजिल था, कमाई से उन्होंने डबल कर दिया. गाड़ी भी नई ले ली.
वीडियो में दिख रहे डिप्टी रेंजर मानसिंह गौड़ हैं. खुद कबूल कर रहे हैं कि कैसे उन्होंने राजनीति और पैसे की दम पर खातेगांव में रेंजर का चार्ज लिया. वे वीडियो में कहते दिख रहे हैं, या तो पैसा हो या तुम्हारी राजनीति में दम हो. मेरी सुनो मैंने खातेगांव रेंजर का चार्ज लिया तो नेतागिरी भरपेट लगाई. वन मंत्री से लेकर सब दूर तक 5 लाख बांट दिए. तब खातेगांव रेंजर का चार्ज मिला. 30 बाय 50 का मकान सिंगल मंजिल था, डबल कर दिया. गाड़ी नई कर दी.
वीडियो वायरल होने के बाद हुए निलंबित
Check Also
Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल
Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …