Breaking News

Ladli Behna Yojana: शिवराज सिंह चौहान ने भाई दूज पर दिया महिलाओं को तोहफा, लाड़ली बहना योजना पर किया ये बड़ा ऐलान

Madhya Pradesh Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब दो दिन बाकी हैं. ऐसे में शिवराज सिंह चौहान का ये ऐलान महिला वोटर्स को लुभाने के लिए ट्रंप कार्ड के तौर पर देखा जा रहा है Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश के चुनावी समर पर त्योहारी माहौल का असर भी लगातार देखने को मिल रहा है. पहले नवरात्रि, फिर दिवाली और अब भाई दूज पर सियासी लाभ पाने का नेताओं का प्रयास भी बदस्तूर जारी है. भाई दूज के मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी लाभ के इरादे से अपना एक और पत्ता राज्य के उभरते सबसे बड़े वोटर समूह- महिलाओं के सामने चल दिया है. सीएम शिवराज ने महिलाओं से भाई दूज पर एक और वादा किया है. शिवराज ने बुधवार की सुबह-सुबह मीडिया से मुखातिब होते हुए ऐलान किया कि वो राज्य की हर महिला को लखपति बनाएंगे और जिनके नाम लाड़ली बहना योजना में छूट गए हैं, वो भी जोड़े जाएंगे. चुनावी माहौल में ‘मामा’ वाली छवि को चमका रहे शिवराज
बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के सीएम को महिलाओं के लिए हितकारी योजनाओं के चलते राज्य में ‘मामा’ उपनाम से पहचाने जाते हैं. वो खुद को सूबे की महिलाओ के भाई और मामा बताते हैं. अब मध्य प्रदेश में चुनाव आ गए हैं तो वो अपनी इसी छवि को लगातार चमकाते हुए महिला वोटर्स को लुभाकर फिर से सत्ता तक पहुंचने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इसी प्रयास के तहत उन्होंने भाई दूज के मौके पर महिलाओं से वादा करते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना में जिनका नाम छूट गया था, उन्हें भी जोड़ा जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि लाड़ली बहना योजना के बाद वो लखपति बहना योजना लाने जा रहे हैं और इस योजना के जरिए वो हर बहन को लखपति बनाएंगे
जिसने जीत लिया महिलाओं का साथ, उसकी सत्ता पक्की! राजनीति के जानकारों की मानें तो मध्य प्रदेश में इस बार राजनीतिक दलों के निशाने पर दो प्रमुख वोटर समूह हैं- महिलाएं और आदिवासी. इन दोनों वोटर समूह का साथ जिस भी दल को मिल गया उसके लिए सत्ता की चाबी ज्यादा दूर नहीं होगी. ऐसे में सूबे के दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी इन वोटर समूहों को अपनी ओर खींचने की कोशिश में लगे हुए हैं. कांग्रेस ने सस्ते सिलेंडर समेत महिला केंद्रित कई ऐलान किए और नारी सम्मान योजना का कार्ड इस वोटर समूह को लुभाने के इरादे से चला तो बीजेपी ने इसके जवाब में लाड़ली बहना योजना शुरू कर दी. इस योजना के तहत महिलाओं को 1250 रुपए महीने मिल रहे हैं.माना जा रहा है कि ये राशि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए काफी मददगार साबित हो रही है, ऐसे में इसका चुनावी लाभ मिलना भी मुमकिन माना जा रहा है. अब राज्य की जो महिलाएं इस योजना से नहीं जुड़ पाई हैं, उनको भी इससे जोड़ने का वादा शिवराज सिंह चौहान का एक और ट्रंप कार्ड हो सकता है. इस योजना के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सूबे की जनता को भाई दूज की शुभकामनाएं भी दी हैं. मालूम हो कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

About Mahadand News

Check Also

Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को लिखा पत्र मांग की पत्रकारों को वेतन, नियुक्ति पत्र मिले

Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को …