Breaking News

रिश्वत लेते पकड़ा गया भारतीय संचार निगम का अधिकारी

*र‍िश्वत लेते रंगे हाथों धरा गया BSNL का एजीएम*, सीबीआई एसीबी टीम ने की कार्रवाई
टीम ने अधिकारी को गिरफ्तार कर अपने साथ लखनऊ ले गई। उरई। डकोर ब्लाक कार्यालय में इंटरनेट मशीन लगाने की स्वीकृति के नाम पर सीबीआई एसीबी लखनऊ की टीम ने बीएसएनएल के एजीएम को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। शिकायत कर्ता दो माह से स्वीकृति कराने के लिए अधिकारी के पास चक्कर लगा रहा था। लेकिन अधिकारी द्वारा उससे लगातार 25 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। टीम अधिकारी को गिरफ्तार कर अपने साथ लखनऊ ले गई।
आवेदक से 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई
शहर कोतवाली के मुहल्ला राजेंद्र नगर निवासी रविन्द्र पांचाल बीएसएनएल विभाग में ठेकेदारी करते हैं। उन्होंने डकोर ब्लाक कार्यालय में इंटरनेट मशीन लगवाने के लिए विभाग में आवेदन किया था। जिसमे विभाग के एजीएम वेद प्रकाश द्वारा आवेदक से 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। आवेदक द्वारा कई बार स्वीकृति देने की गुहार लगाई गई लेकिन अधिकारी बराबर आवेदक को परेशान कर रहा था। जिसकी शिकायत आवेदक ने सीबीआई एसीबी लखनऊ कार्यालय में की थी।
20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार उरई पहुंची टीम ने बीएसएनएल कार्यालय पहुंचकर एजीएम वेद प्रकाश को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे घटनाक्रम से बीएसएनल कार्यालय में अफरा तफरी मच गई। टीम के पहुंचते ही मेनगेट को बंद कर दिया गया। किसी को भी अंदर और बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई। देर शाम टीम एजीएम वेद प्रकाश को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई। सीओ सिटी गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि टीम अधिकारी को लखनऊ ले गई है।

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …