*सावधान, यूट्यूबर्श पत्रकारों को पुलिस अपने सिंकजे में ले सकती है मामला उत्तर प्रदेश का*
यूपी के सुलतानपुर से खबर है कि दस्तक भारत नामक यू-ट्यूब चैनल के पत्रकार को कई घंटे कोतवाली में बैठाये रखा गया. यू-ट्यूबर को कोतवाली में बिठाये जाने की बात सोशल मीडिया के जरिए जंगल में आग की तरह फैली. नतीजतन, कई लोग उसे छुड़ाने के लिए कोतवाली पहुंच गए.
तीन घंटे कड़ी मेहनत के बाद यू-ट्यूबर को छुड़वाया जा सका. फिलहाल, कोतवाली में पकड़कर बिठाए गये यू ट्यूब पत्रकार अनुराग दुबे की तरफ से कोई सफाई सामने नहीं आई है. उन्हें किस वजह से कोतवाली में बिठाया गया, इसकी वजह अब तक पीड़ित या प्रशासन की तरफ से साफ नहीं है.
स्थानीय सूत्रों की माने तो यू-ट्यूबर अनुराग दुबे जो, जिले के विवादित कार्य स्थल चौरासी बाबा धाम की कवरेज करना चाह रहे थे, लेकिन उसी दौरान जिले की तेज तर्रार जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना से युटूबर अनुराग दुबे ने बहस करनी शुरू कर दी. जिसके बाद मैडम का पारा हाई हो गया और उन्होंने तत्काल नगर कोतवाल को फोन कर दस्तक भारत के तथाकथित पत्रकार को कोतवाली नगर में बुलवाया और तीन घंटे तक वहीं जमा करके रखा गया
