Breaking News
*इंदौर की जनता चाहती है कि इस बार कैलाश विजयवर्गीय मुख्यमंत्री बने - मेंदोला* इंदौर से महादण्ड. काम के लिए रजनी खेतान की रपट मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. यहां कांग्रेस ने मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में कमलना को आगे किया है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. इंदौर के विधायक रमेश मेंदोला ने कैलाश विजयवर्गीय को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है. बीजेपी प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती है. इंदौर और राऊ में जो घटनाएं हो रही है. इसमें कांग्रेस का हाथ है. भारतीय जनता पार्टी विकास और जनहितेषी योजनाओं के आधार पर जनता के बीच जाती है. जब रमेश मेंदोला के सामने मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में कैलाश विजयवर्गीय के नाम को रखा गया तो उन्होंने कहा कि मैं खुद ही नहीं बल्कि पूरा इंदौर चाहता है कि कैलाश विजयवर्गीय मुख्यमंत्री बनें. रमेश मेंदोला ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने कैलाश विजयवर्गीय को कई महत्वपूर्ण पदों से नवाजा है. इंदौर की जनता चाहती है कि, कैलाश विजयवर्गीय मुख्यमंत्री बने. कैलाश विजयवर्गीय को जब पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव बनाया था उस समय उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान मजाकिया लहजे में कहा था कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष तो मुझे कुछ और बनाना चाहते थे मगर उन्होंने यह खुद कहा है कि, अभी इसी पद से काम चला लीजिए.

सावधान, यूट्यूबर्श पत्रकारों को पुलिस अपने सिंकजे में ले सकती है मामला उत्तर प्रदेश का

*सावधान, यूट्यूबर्श पत्रकारों को पुलिस अपने सिंकजे में ले सकती है मामला उत्तर प्रदेश का*
यूपी के सुलतानपुर से खबर है कि दस्तक भारत नामक यू-ट्यूब चैनल के पत्रकार को कई घंटे कोतवाली में बैठाये रखा गया. यू-ट्यूबर को कोतवाली में बिठाये जाने की बात सोशल मीडिया के जरिए जंगल में आग की तरह फैली. नतीजतन, कई लोग उसे छुड़ाने के लिए कोतवाली पहुंच गए.
तीन घंटे कड़ी मेहनत के बाद यू-ट्यूबर को छुड़वाया जा सका. फिलहाल, कोतवाली में पकड़कर बिठाए गये यू ट्यूब पत्रकार अनुराग दुबे की तरफ से कोई सफाई सामने नहीं आई है. उन्हें किस वजह से कोतवाली में बिठाया गया, इसकी वजह अब तक पीड़ित या प्रशासन की तरफ से साफ नहीं है.
स्थानीय सूत्रों की माने तो यू-ट्यूबर अनुराग दुबे जो, जिले के विवादित कार्य स्थल चौरासी बाबा धाम की कवरेज करना चाह रहे थे, लेकिन उसी दौरान जिले की तेज तर्रार जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना से युटूबर अनुराग दुबे ने बहस करनी शुरू कर दी. जिसके बाद मैडम का पारा हाई हो गया और उन्होंने तत्काल नगर कोतवाल को फोन कर दस्तक भारत के तथाकथित पत्रकार को कोतवाली नगर में बुलवाया और तीन घंटे तक वहीं जमा करके रखा गया

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …