हरियाणा के जींद ज़िले के एक सरकारी स्कूल में माहौल तनाव भरा है और छात्राओं के चेहरे सहमे दिख रहे हैं.
करीब दो माह पहले ज़िले के एक गांव के सरकारी स्कूल में करीब 60 स्कूली छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था.
इस संबंध में प्रधानमंत्री, महिला आयोग समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा गया था.
स्कूल के प्रिसिंपल पर ही छात्राओं के साथ यौन शोषण का आरोप है.
विज्ञापन
इस मामले में कार्रवाई करते हुए पिछले हफ्ते प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है. लेकिन लड़कियों में अब भी डर का माहौल है.