Breaking News

कोण खेलेगा भारत के साथ सेमीफाइनल

केन विलियमसन ने कहा, भारत के खिलाफ वानखेड़े में सेमीफाइनल खेलना स्पेशल होगा। इस वर्ल्ड कप की नंबर वन टीम के खिलाफ खेलना हमारे लिए बड़ा चैलेंज भी होगा। केन विलियमसन ने यह बयान श्रीलंका को 5 विकेट से हारने के बाद दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका 46.4 ओवर में 171 पर सिमट गई। जवाब में न्यूजीलैंड ने 23.2 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। ऐसा लग रहा है कि इस जीत के बाद कीवी टीम घमंड में चूर हो गई है। विलियमसन यह भूल गए कि अभी तक सेमीफाइनल में उनकी जगह पक्की नहीं हुई है।

पाकिस्तान के पास अभी भी सेमीफाइनल खेलने का मौका है। अगर पाकिस्तान पहले खेलते हुए 300 रन बनाता है और इंग्लैंड को 13 पर ऑलआउट कर देता है, तो भारत के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में सेमीफाइनल खेल सकता है। आपको पता है कि पाकिस्तानी टीम की मुंबई में नो एंट्री है। अगर पाकिस्तान इंग्लैंड को 13 पर ऑलआउट करते हुए हरा देगा, तो भारत का सेमीफाइनल मैच कोलकाता शिफ्ट हो जाएगा। क्या बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान यह कमाल कर सकता है? या केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड वानखेड़े में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगा?❤️

About Mahadand News

Check Also

Dr*डॉ. के. विक्रम राव जी के निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि – राधावल्लभ शारदा प्रांतीय अध्यक्ष, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स 

Dr*डॉ. के. विक्रम राव जी के निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि – राधावल्लभ शारदा प्रांतीय अध्यक्ष, …