Breaking News

P M नरेन्द्र मोदी को खबर पालिका को संविधान में स्थान देने के लिए एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने लिखा पत्र , और मांग की कि जो मीडिया संस्थान ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को नियुक्ति पत्र एवं वेतन नहीं दें उसे सरकारी विज्ञापन नहीं दें

P M नरेन्द्र मोदी को खबर पालिका को संविधान में स्थान देने के लिए एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने लिखा पत्र , और मांग की कि जो मीडिया संस्थान ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को नियुक्ति पत्र एवं वेतन नहीं दें उसे सरकारी विज्ञापन नहीं दें

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी संविधान में खबर पालिका को जोड़ने बावत

आप भली भांति परिचित हैं कि देश को आजादी दिलाने में आम जनता के साथ ही खबर पालिका ने अहम भूमिका निभाई थी और आज भी वो अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर है
मैं यहां स्पष्ट रूप से कहने जा रहा हूं कि यदि आज देश में जो कुछ चल रहा है बह उसे नहीं लिखे और न ही दिखाए तो आम जनता को पता ही नहीं चलेगा कि देश में क्या हो रहा है।
देश और प्रदेश की सरकारें उनके हित में क्या निर्णय ले रही है।
इसी के साथ जनता राजनेताओं एवं सरकार के बारे में क्या सोचती है किसी को भी जानकारी नहीं होगी।
यदि खबर पालिका द्वारा राजनेताओं के नाम और फोटो नहीं छापेगा, नहीं लिखेगा तो जनता अपने क्षेत्र के पार्षद, विधायक, सांसद को नहीं पहचान पायेगा।
भारत के संविधान निर्माताओं ने आजादी हासिल करने में अहम भूमिका निभाने वाले खबर पालिका को नजर अंदाज कर दिया।
जिस तरह संविधान में विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका को स्थान दिया गया है उसी तरह खबर पालिका को भी स्थान दिया जाना चाहिए था।
अतः संविधान में संशोधन कर खवर पालिका को भी स्थान दिया जाना चाहिए।
आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने खवर पालिका मतलब पत्रकारों की एवं उनके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की चिंता की और स्वास्थ्य बीमा की अतिरिक्त राशि सरकार द्वारा जमा करवाई जाएगी,अब प्रश्न यह है कि यह लाभ कितने पत्रकारों को मिलेगा, सरकार को बड़े मीडिया घरानों को आयुक्त जनसंपर्क और श्रमायुक्त के माध्यम से समाचार पत्रों को समाचार भेजने बाले पत्रकारों को नियुक्ति पत्र एवं वेतन दिलाने के लिए काम करना होगा,
अभी पत्रकार कांटेक्ट, कमीशन और टारगेट पर काम कर रहा है। पत्रकारों को जो मिडिया संस्थानों द्वारा नियुक्ति पत्र एवं वेतन नहीं देते उन्हें सरकारी और सरकार के अन्य विभागों से विज्ञापन जारी करना बंद करना चाहिए,
सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए छोटे छोटे समाचार पत्र की आर्थिक सहायता विज्ञापन के रूप में करें।
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने प्रदेश के श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल को पत्र लिखा है।
राधावल्लभ शारदा
प्रांतीय अध्यक्ष
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, मुख्यालय भोपाल
9425609484

About Mahadand News

Check Also

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …