Breaking News

पत्रकारों के मामले में मप्र शासन के गृह विभाग के स्पष्ट निर्देश, झूठी एफआईआर की तो पुलिस अधिकारी पर होंगी कार्रवाई

पत्रकारों के मामले में मप्र शासन के गृह विभाग के स्पष्ट निर्देश, झूठी एफआईआर की तो पुलिस अधिकारी पर होंगी कार्रवाई

 

भोपाल। राजगढ़ में एक दिवसीय दौरे पर आए एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने बताया की पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मप्र शासन गृह विभाग ने अब तक तीन बार आदेश जारी किए है. इन आदेशों के मुताबिक पत्रकारों के खिलाफ की गयी एफआईआर में एसपी अथवा डीआईजी लेवल के अधिकारी जांच करेंगे। षड्यंत्रपूर्वक बनाए हुए मामलों में दर्ज की गयी एफआईआर पर संबंधित पुलिसकर्मी अधिकारी पर कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश है।

राजगढ़ में बीते 19 मई को एक दिवसीय दौरे पर आए एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष के पचोर आगमन पर पचोर प्रेस क्लब के अध्यक्ष पुरुषोत्तम वैष्णव, राजेश पालीवाल, राकेश सक्सेना, सूरजसिंह राजपूत, दिलीप कुशवाह, राधेश्याम नागर, अजय साहू, फूलसिंह महावर , माखन विजयवर्गीय, उदनखेड़ी में रोशन खत्री, रमेशचंद्र शर्मा, शांतिलाल नागर, गुफरान मंसूरी, रोहित राजपूत, सारंगपुर में हुकुम सोनी, ओम पुष्पद, अलीम बाबा, नवीन रुंडवाल, सलमान खान, दीपक विश्वकर्मा, गोपाल राठौर, हसीब कुरैशी, भ्याना में पवन पाटीदार, फूलसिंह अहिरवार, सईदभाई जनपद सदस्य, संडावता में वरिष्ठ पत्रकार गिरिराज किशोर गुप्ता, पत्रकार राजेश बैरागी, शिव प्रसाद कारपेंटर, छापीहेड़ा में पुरुषोत्तम गुप्ता, राकेश पाटीदार, पंकज विश्वकर्मा, जीरापुर में दिनेश जमींदार, डॉ बीएल गुर्जर, रजनीश राठोर, शमशेर खान पठान, ओम राठोर, अजय टेलर, चंदन सिंघी , योगेश भावसार, वसीम खान, जितेन्द्र गुप्ता, मुकेश बैरागी, खिलचीपुर में मनीष सोनी, दिव्येश पंचोली, धनराज पोर्टर, गिरिराज व्यास, दुर्गाशंकर वर्मा, राजगढ़ में ओमप्रकाश गुप्ता (सिंगी बाबा), नरसिंहगढ़ में वरिष्ठ पत्रकार रुपेश ठाकुर, विनय ठाकुर, विशाल सोनी, राजू बैरागी, अंकिता जोशी, राजेंद्र उमठ, धमेंद्र पंवार (शानू बना ) सत्येंद्र शर्मा, मोहित नाहर, बृजमोहन सूर्यवंशी सहित कई पत्रकारों ने उनका सम्मान किया.

इस दौरान जिले के दर्जन भर शहरों में श्री शारदा ने स्थानीय पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने वर्ष 1986,2005 एवं 2010 में पुलिस विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि पत्रकारों के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो धारा 154 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच पुलिस अधीक्षक अथवा डीआईजी स्तर के अधिकारियों द्वारा किया जाना चाहिए। यदि दुर्भावना वश किसी पुलिसकर्मी द्वारा अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया जाता है तो उस पुलिसकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी । पत्रकार पर दर्ज प्रकरण यदि न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है तो जांच उपरांत प्रकरण वापिस लिया जायेगा।

प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक से लेकर थाने में पदस्थ कर्मचारियों को इस आदेश की जानकारी भी नहीं है, उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना से मुलाकात कर कहा जायेगा कि गृह विभाग के 2010 के आदेश को एक बोर्ड पर लिखा कर प्रदेश के समस्त थानों पर लगाया जाए जिससे आम नागरिक या पत्रकार पर दुर्भावना से ग्रस्त व्यक्ति झूठी एफआईआर दर्ज नहीं करा सकेगा साथ ही थाने में उपस्थित पुलिसकर्मी अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं कर पायेगा और उस प्रकरण को उसे पुलिस अधीक्षक को भेजना होगा उसके बाद पुलिस अधीक्षक अथवा डी आई जी उस प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही करेंगे।
प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार ने पत्रकारों के लिए कई हितकारी निर्णय लिए हैं उसका लाभ तभी मिल सकता है जब नियुक्ति पत्र एवं वेतन प्रमाण पत्र हो। केंद्र सरकार ने भी पत्रकारों को रुपए 5 लाख तक की आर्थिक सहायता बीमारी के अवसर पर देने के आदेश दिए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पत्रकारों के लिए बीमा योजना शुरू की है,70 वर्ष से अधिक उम्र के पत्रकारों की बीमा राशि राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग द्वारा दी जायेगी।
पत्रकार की मृत्यु पर उसकी पत्नी को 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
उन्होंने ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आप सभी गिलहरी की तरह यूनियन का साथ दें।

राजगढ़ जिले की यात्रा में श्री शारदा के साथ प्रांतीय सचिव माखन विजयवर्गीय, प्रांतीय संगठन मंत्री श्री राकेश सक्सेना, जिला अध्यक्ष राव भूपेन्द्र सिंह, मुकेश अहिरवार पुरे समय साथ रहे. जिनका स्थानीय पत्रकारों ने सम्मान किया।

About Mahadand News

Check Also

letter असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को लिखा पत्र*

*letter असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव …