*PM*प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार की शिकायत पुख्ता सबूत के साथ करने पर कार्यवाही होती है यदि मुख्यमंत्री और अधिकारी इमानदारी से काम करें*
मैंने इसी माह की मतलब 4 अप्रैल 2024 को एक शिकायत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को संबोधित कर भेजा जो कि भ्रष्टाचार से संबंधित है को स्पीड पोस्ट से भेजा,जिस पर प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए शिकायत दर्ज की जिसका क्रमांक PMO PG /D/2024 /0084880 है।
8 दिन में शिकायत पर पूछ ताछ शुरू हो गई, 12,4,2024 है मेरे पास लगभग 12 बजे एक फोन आता है और शिकायत पर जानकारी ली जाती है।
जिस प्रकरण पर मैंने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा उस प्रकरण को मैने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक को भी लिखा, कार्यवाही नहीं होने पर लगता है कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत का नारा और तत्काल कार्यवाही पर मध्यप्रदेश के अधिकारियों ने साथ न देने की कसम खा रखी है मतलब साफ है कि जो शिकायत की है बह अरब पति है उसके पास अथाह रुपए है।
इस मामले को भोपाल न्यायालय से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक किसी की भी नजर नहीं पड़ी क्योंकि जांच एजेंसी के अधिकारियों ने अनदेखी क्यों कि और अधिकारियों की अनदेखी के कारण क्या।
देखते है मुख्यमंत्री और मंत्री क्या करते हैं यदि वो देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में साथ हैं तो दोषी व्यक्तियों पर कानून के अनुसार कार्यवाही होगी। प्रश्न यह है कि इमानदारी से कार्यवाही होती है तो बहुत बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा होगा पिछले दिनों देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक सभा में कहा कि देश में 3 प्रतिशत राजनेता और 97 प्रतिशत कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के मामले है।
राधावल्लभ शारदा
पत्रकार
भोपाल
