Breaking News

*समाचार पत्रों के मालिकों से ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को वेतन एवं नियुक्ति पत्र दिलानें का युद्ध शुरू हो गया – शारदा

*समाचार पत्रों के मालिकों से ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को वेतन एवं नियुक्ति पत्र दिलानें का युद्ध शुरू हो गया – शारदा*
भोपाल से रमेश जोशी संभागीय अध्यक्ष की रपट देश को आजादी दिलाने के लिए नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी ने युवाओं का आव्हान किया कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दिलाने के लिए कटिबद्ध हूं । मैंने भी संकल्प लिया है कि ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को वेतन एवं नियुक्ति पत्र मिले,बस आपका साथ चाहिए, लड़ाई एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन लड़ेगा।
हम प्रेस को आजादी कि बात करते हैं परन्तु प्रेस कहां आज़ाद हैं । मजीठिया वेज बोर्ड के डर के कारण समाचार पत्रों के मालिकों के द्वारा मेहनतकश ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को न तो वेतन देते हैं और न ही नियुक्ति पत्र,इन दोनों के कारण ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को राज्य सरकार से मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।
हां हम ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार यह तय कर लें कि कांटेक्ट, कमीशन, और टारगेट पर काम नही करेंगे और न ही किसी को करने देंगे उस दिन यह तय हो जायेगा कि प्रेस आजाद है ।
यदि हम इन तीनों बातों को लेकर एक हो जाते हैं तो फिर समाचार पत्र मालिक की मजबूरी हो जायेगी कि वह आपको नियमानुसार वेतन दे ।
जब आपको मिडिया हाउस नियुक्ति पत्र , वेतन नियमानुसार देने लगेगा तब आपकी अधिमान्यता हो जायेगी और अधिमान्यता होने पर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा दी जा रही सारी सुविधाएं अपने आप मिलने लगेगी ।
मित्रों मैंने कई बार आप सभी को संबोधित करते हुए कहा है कि आप कि साख का भरपूर लाभ मिडिया हाउस लेते हैं ।
पत्रकारों कि इमेज पर एस करते अखवार मालिक ।
अब समय बदल रहा है हमें भी बदलना होगा ।
हमें हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए बदलना होगा
इसी लिए मेरा आग्रह है आओ हम सब एक होने के लिए वचनबद्ध हों और प्रतिज्ञा लें । एक बात आपसे सांझा कर रहा हूं कि यदि आपके पास किसी समाचार के दस्तावेज है और आप उस समाचार का प्रकाशन करते हैं तो न्यायाधीश भी आपसे यह जानकारी नहीं ले सकता है कि समाचार कहा से या किससे मिलें मतलब शोर्ष आफ न्यूज, आप न्यायधीश से प्रकाशित समाचार की जांच का निवेदन कर सकते हैं।
पुनः आपसे निवेदन है कि आपके हक की लड़ाई लडने वाली यूनियन एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के साथ खड़े हो।

राधावल्लभ शारदा
प्रदेश अध्यक्ष
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, मुख्यालय, भोपाल

About Mahadand News

Check Also

letter असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को लिखा पत्र*

*letter असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव …