GST विभाग ने छापेमारी की. जीएसटी चोरी की आशंका पर विभाग ने छापेमारी की. जीएसटी की रेड से शहर में व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति है.
इंदौर से रजनी खेतान के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट
रेडीमेड गारमेंट्स कारोबारियों में मचा हड़कंप दुकानें छोड़कर भागे GST टीम का छापा,
इंदौर में जीएसटी विभाग की छापेमारी जीएसटी विभाग ने पिछले दिनों इंदौर के रेडिमेड गारमेंट व्यवसायियों पर ताबड़तोड़ छापे मारे. जीएसटी विभाग ने करीब दर्जन भर से ज्यादा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सर्वे किया है. जानकारी के अनुसार, इंदौर में रेडीमेड गारमेंट्स कारोबारियों के यहां पर जीएसटी विभाग का छापा पड़ा.
इंदौर में जीएसटी विभाग के दर्जनभर से ज्यादा अधिकारियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया. अफसरों ने यहां ऑनलाइन पेमेंट और बही खाता में लेनदेन की जांच की है. मार्च के पहले जीएसटी विभाग बड़ी कार्रवाई कर रहा है. जीएसटी विभाग की कार्रवाई के चलते रेडीमेड गारमेंट सहित अन्य व्यापारी सहमे हुए हैं. अफसर संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रहे हैं. इंदौर में जीएसटी विभाग ने मार्च आने के पहले अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं.
जीएसटी विभाग के अफसरों ने इंदौर में रेडिमेड गारमेंट कॉम्प्लेक्स, राजबाड़ा इत्यादि इलाकों में सघन सर्वे किया. व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर विभाग ने करीब चैबीस घंटे की कार्रवाई को अंजाम दिया. हालांकि छापा मारने की जानकारी मिलते ही कई दुकानदार दुकानों और शोरूम पर ताले जड़कर भाग गए थे. वहीं कई व्यापारी सर्वे से पहले ही अपने प्रतिष्ठान बंद कर चुके थे, लेकिन फिर भी जीएसटी विभाग ने दर्जनभर से ज्यादा शोरूम और प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया.
जीएसटी विभाग को अंदेशा है कि व्यवसायियों द्वारा करीब चार से पांच फीसदी कर की चोरी की जा रही थी. सर्वे में विभाग के अफसरों ने प्रतिष्ठानों से कई अहम दस्तावेज और फाइलें जब्त की हैं, जिनकी सघन जांच की जाएगी.
Check Also
Desh का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव
Desh का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …