Breaking News

MP में 15 प्रतिशत महंगी हुई शराब, कुलपति कहलाएंगे अब कुलगुरु; मोहन यादव कैबिनेट के अहम फैसले

MP में 15 प्रतिशत महंगी हुई शराब, कुलपति कहलाएंगे अब कुलगुरु; मोहन यादव कैबिनेट के अहम फैसले

भोपाल से वैंकटेश शारदा द्वारा संपादित रपट
भोपाल। मध्य प्रदेश कैबिनेट की मंगलवार को बैठक हुई सीएम मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं। कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि अब कुलपतियों को कुलगुरु कहा जाएगा।
इसके अलावा शराब को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है। शराब की कीमतें पहले के मुकाबले अब 15 फीसदी ज्यादा होगी। सरकार ने ये भी निर्णय लिया है कि धार्मिक स्थलों और स्कूलों से शराब दुकान डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर होगी। नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने जानकारी दी कि
कैबिनेट ने ये भी फैसला लिया है कि किसानों को हर साल की तरह इस बार भी शून्य फीसद ब्याज दर पर कर्ज मिलेगा। इसके साथ ही प्रदेश में बाल संरक्षण इकाई शुरू की जाएगी, वहीं हेल्पलाइन सेवा में संविदा पर सारा स्टाफ तैनात होगा।
कल से शुरू होगा बजट सत्र
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र कल यानी बुधवार से शुरू हो रहा है। बजट सत्र से पहले कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में सरकार द्वारा बजट सत्र में पेश किए जाने वाले लेखानुदान के प्रारूप पर चर्चा हुई। कैबिनेट ने लेखानुदान और अनुपूरक बजट के मसौदे को भी मंजूरी दी। इन्‍हें विधानसभा में पेश किया जाएगा।

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …