Breaking News

*वित्तीय सहायता मिलने से स्टार्ट-अप को मिलेगा प्रोत्साहन, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर -जीतू जिराती*

*वित्तीय सहायता मिलने से स्टार्ट-अप को मिलेगा प्रोत्साहन, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर -जीतू जिराती*
भोपाल, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्टार्ट-अप नीति में संशोधन करके राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में सहभागिता करने पर प्रदेश के स्टार्ट-अप को वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय बहुत ही सराहनीय है। देश के अंदर के आयोजनों पर सहभागिता करने पर स्टार्ट-अप को प्रति आयोजन व्यय का 75 प्रतिशत और देश के बाहर के आयोजनों में सहभागिता करने पर अधिकतम डेढ़ लाख की सहायता मिलने से स्टार्ट-अप को बढ़ावा मिलने के साथ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी क प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने बुधवार को मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद की बैठक में स्टार्ट-अप को प्रोत्साहन देने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताते हुए कही।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्टार्ट-अप को बढ़ावा दिया है। 2014 से पहले देश में नाम-मात्र के स्टार्ट-अप थे, लेकिन श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद स्टार्ट-अप को प्रोत्साहित किया गया, जिसका परिणाम है कि आज भारत के स्टार्ट-अप दुनिया भर में अपनी तकनीक का लोहा मनवा रहे हैं। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने भी स्टार्ट-अप को बढ़ावा दिया है। डॉ. मोहन यादव सरकार द्वारा स्टार्ट-अप को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों के लिए 50 हजार से डेढ़ लाख तक की प्रोत्साहन राशि मिलने से अधिक संख्या में स्टार्ट-अप आगे आएंगे। इसके साथ ही रोजगार के अधिक अवसर भी पैदा होंगे।
*विंध्य क्षेत्र के स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी और बेहतर*
श्री जीतू जिराती ने कहा कि आज मंत्रिपरिषद द्वारा रीवा सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल के विस्तार के लिए 164 करोड़ 49 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है, जिससे रीवा सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं का और विस्तार होगा। आधुनिक मशीनों की खरीदी की जाएगी, रीवा और शहडोल संभाग के अधिकांश मरीज इसी अस्पताल में इलाज कराने आते हैं। रीवा और शहडोल संभाग के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलने के साथ विंध्य क्षेत्र के स्वास्थ्य सुविधाएं भी बेहतर होंगी।

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …